अजब गजब

DU से ड्रॉपआउट, इस युवा ने खड़ी की देश की दूसरी सबसे बड़ी सेकेंड हैंड मोबाइल बेचने की कंपनी, करोड़ों में है सेल!

Last Updated:

Inspiring Story: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट युग भाटिया ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और सेकेंड हैंड मोबाइल बेचने की कंपनी डाली. उनका ये काम कुछ ही समय में करोड़ों का मुनाफा दे रहा है.

X

24 साल के DU ड्रॉप आउट ने बनाई दूसरी बड़ी सेकंड हैंड फोन कंपनी, 2 करोड है सेल

हाइलाइट्स

  • युग भाटिया ने DU छोड़कर Control Z कंपनी बनाई.
  • Control Z सालाना 2 करोड़ की सेल करती है.
  • कंपनी पुराने फोन को नया बनाकर 60% कम कीमत पर बेचती है.

दिल्ली: ये कहानी है दिल्ली यूनिवर्सिटी के ड्रॉपआउट युग भाटिया की, जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी को अलविदा कहकर खुद का बिज़नेस शुरू किया. ऐसा बिज़नेस जिसके बारे में बहुत कम ही लोग सोच सकते हैं कि इस तरह का काम करके भी इतनी बड़ी कंपनी बनाई जा सकती है. दरअसल, इन्होंने 21 साल की उम्र में Control Z नाम की कंपनी की शुरुआत की थी.

वहीं आज, जब इनकी उम्र 24 साल है, तो इनकी यह कंपनी अब सालाना 2 करोड़ रुपए की सेल करती है. यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन को नया बनाने का काम करती है और इस वक्त देश में यह दूसरी सबसे बड़ी सेकंड हैंड फोन की कंपनी है.

ऐसा है इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल
युग इस कंपनी के सीईओ और संस्थापक हैं. इनकी यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन पर काम करके उन्हें नए जैसा बनाती है. यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन की जांच करती है और खराबियों की पहचान करके उनमें सुधार करती है. कंपनी में इंजीनियर फोन की बैटरी, कैमरा, स्पीकर और डिस्प्ले जैसे पार्ट्स को ठीक करते हैं और कोशिश होती है कि पुराने पार्ट्स ही रिपेयर कर दिए जाएं. ये फोन के परफॉर्मेंस को भी सुधार देते हैं.

वहीं, रिपेयर किए गए फोन कंपनी नए फोन की कीमत से 60 प्रतिशत कम कीमत पर बेचती है. इन फोनों में एप्पल, सैमसंग, वनप्लस और कई अन्य ब्रांड्स शामिल हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ग्राहक को एक अच्छी सुविधा देने के लिए यह कंपनी ग्राहक का फोन उसके घर से लेकर जाती है और ठीक करके फिर से उसका फोन उसी के घर पहुंचा देती है.

कंपनी को लेकर है युग का यह लक्ष्य
युग ने अपने लक्ष्य को लेकर कहा कि इस वक्त भारत में सेकंड हैंड फोन की मार्केट 45,000 करोड़ रुपए की है. वहीं, पिछले साल 110 करोड़ नए फोन और 30 करोड़ पुराने फोन बिके हैं और अब अनुमान लगाया जा सकता है कि हर साल यह मार्केट 5 से 10 प्रतिशत और बढ़ेगी. जिसमें वे चाहते हैं कि आने वाले कुछ सालों में अगर उन्हें इस मार्केट का 5 से 10 प्रतिशत शेयर मिल जाता है, तो इसमें उनकी सफलता ही होगी और इस वक्त वे यही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

homebusiness

DU ड्रॉपआउट, इस युवा ने खड़ी की देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी, चौंका देगी सेल


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!