पथरिया विधायक रामबाई आयोजित करा रहीं मेला, 17 से 25 जनवरी तक ले सकेंगे आनंद | Patharia MLA Rambai is organizing fair, will be able to enjoy from 17 to 25 January

दमोह35 मिनट पहले
दमोह के चकेरी घाट मेला पर इस समय नृत्यांगनाओं की धूम मची हुई है। हजारों लोग मेले में घूमने और नृत्यांगनाओं के नृत्य का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इस मेले का आयोजन पथरिया विधायक रामबाई परिहार करा रही हैं।
बीते 3 सालों से इस मेले का आयोजन विधायक के द्वारा कराया जा रहा है। सालों पहले यहां पर बड़ा मेला भरता था, लेकिन धीरे-धीरे उसका स्वरूप छोटा हो गया था। विधायक बनने के बाद रामबाई ने यहां पर बड़ा मेला आयोजित करने का मन बनाया और क्षेत्र के लोगों को इस मेले की जानकारी दी। अब इस मेले के की भव्यता दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
बुंदेलखंड में मेलों का अपना ही अलग आकर्षण होता है। इन मेलों में ग्रामीण परिवेश से जुड़ी उपयोग की बहुत सारी वस्तुएं मिलती है, जो क्षेत्र के लोग उपयोग करते हैं। चकेरी घाट के मेला में भी ऐसे ही अनेक दुकानें लगाई गई है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस मेले की पूरी देखरेख विधायक रामबाई के हाथ में है। वह हर दिन इस मेले में पहुंचती है और लोगों से मुलाकात करती है। वह दुकानदारों से सस्ते दामों में सामान बेचने का अनुरोध भी करती है।
विधायक रामबाई ने कहा कि पहले इस मेले का स्वरूप छोटा हो गया था। उन्होंने इसके भव्य स्वरुप की शुरुआत की है। अब मेला बड़ा होता जा रहा है। लोगों में मेले को लेकर काफी उत्साह भी देखने मिल रहा है। यहां पर पिछले साल लोगों ने एक पुल बनवाने की मांग की थी जिसे उन्होंने बनवा दिया है। सड़क का मुर्मीकरण भी करवाया है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो। वह क्षेत्र की विधायक है इसलिए यहां की जो भी समस्याए होगी। उनका समाधान करना उनका पहला कर्तव्य है। 25 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में जिले के ज्यादातर लोगों के पहुंचने की संभावना है।
Source link