33rd Convocation of Dr. Gaur Central University | डॉ. गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह: डिग्री लेने के लिए 20 अप्रैल तक बढ़ाई पंजीयन की तारीख, ओपन हुई लिंक – Sagar News

डॉ. गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय।
सागर की डॉक्टर हरीसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह जल्द आयोजित किया जाना है। जिसको लेकर पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने समारोह में डिग्री लेने पंजीयन की तारीख बढ़ाई है। अब विद्यार्थी 20 अप्रैल तक पंजीयन करा
.
जारी सूचना में बताया गया कि विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली (सीबीसीएस) के तहत वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण सभी नियमित स्नातक और स्नातकोत्तर अभ्यर्थी और 29 फरवरी 2024 के बाद जिन अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय ने पीएच.डी, डीएससी, डी लिट की उपाधि दी हो। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dhsgsu.edu.in पर या लिंक dhsgu.samarth.edu.in/convocation के द्वारा 20 जनवरी तक दीक्षांत समारोह में उपाधि लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना था।
समारोह में डिग्री लेने के लिए पंजीयन शुल्क एक हजार रुपए और अनुपस्थिति में उपाधि को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को 600 रुपए शुल्क देह था। पंजीयन की तारीख समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों को प्राधिकारी द्वारा संज्ञान में लिया गया। जिसके बांद दीक्षांत समारोह में उपाधि लेने के लिए पंजीयन की तारीख 20 अप्रैल रात 11.59 बजे तक बढ़ाई गई है। इच्छुक अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के लिए पंजीयन करा सकता है। लिंक और वेबसाइट ओपन कर दी गई है।
Source link