CSK vs SRH: धोनी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हैदराबाद को जीत की तलाश, जानें प्लेइंग 11 | IPL 2023 CSK vs SRH Toss Updates Chennai Super Kings opt to bowl against Sunrisers Hyderabad

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Toss Updates: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है, इस प्रदर्शन को टीम सुधारने का प्रयास करेगी।
Cricket
oi-Amit Kumar

CSK
vs
SRH,
29th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
चेन्नई
के
चेपक
स्टेडियम
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
चेन्नई
की
कोशिश
हैदराबाद
की
टीम
को
कम
से
कम
स्कोर
पर
रोकने
की
होगी।
जबकि
सनराइजर्स
बड़ा
स्कोर
बनाना
चाहेगी।
चेन्नई
का
पलड़ा
भारी:
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
चेन्नई
सुपर
किंग्स
का
पलड़ा
भारी
रहा
है।
इन
दोनों
टीमों
के
बीच
आईपीएल
में
कुल
18
मुकाबले
खेले
जा
चुके
हैं।
हैदराबाद
को
इनमें
से
सिर्फ
पांच
में
जीत
मिली
है।
जबकि
धोनी
की
कप्तानी
वाली
सीएसके
ने
13
मुकाबलों
को
अपने
नाम
किया
है।
दोनों
को
होगी
जीत
की
तलाश:
आईपीएल
अब
उस
मुकाम
पर
पहुंच
गया
है,
जहां
से
हर
जीत
और
हार
टीम
के
प्लेऑफ
में
पहुंचने
की
उम्मीदों
पर
असर
छोड़ेगी।
हैदराबाद
के
मुकाबले
प्वाइंट्स
टेबल
में
चेन्नई
की
स्थिति
मजबूत
नजर
आ
रही
है।
चेन्नई
मौजूदा
समय
में
तीसरे
स्थान
पर
मौजूद
है।
जबकि
हैदराबाद
9वें
स्थान
पर
है।
चेन्नई
ने
जीते
हैं
अधिक
मैच:
इस
सीजन
हैदराबाद
के
मुकाबले
चेन्नई
की
टीम
अधिक
मुकाबले
जीतने
में
सफल
रही
है।
प्लेऑफ
की
रेस
में
चेन्नई
ने
अपनी
धाक
जमा
रखी
है।
चेन्नई
ने
पांच
में
से
तीन
मुकाबलों
में
जीत
हासिल
की
है।
उसके
छह
अंक
है,
जबकि
हैदराबाद
दो
जीत
के
साथ
4
प्वाइंट
हासिल
कर
चुकी
है।
ब्रूक
पर
रहेगी
नजर:
हैदराबाद
के
बल्लेबाज
हैरी
ब्रूक
ने
आईपीएल
के
इस
सीजन
पहला
शतक
लगाया
है।
लिहाजा
चेन्नई
के
खिलाफ
एक
बार
फिर
उनसे
टीम
को
बड़ी
पारी
की
उम्मीद
होगी।
हालांकि,
रवींद्र
जडेजा,
सैंटनर,
महीश
तीक्षणा
और
मोईन
अली
के
सामने
ब्रूक
के
लिए
रन
बनाना
आसान
नहीं
होगा।
ऐसे
देखें
लाइव
मैच:
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
होने
वाले
इस
मुकाबले
को
फैंस
फ्री
में
देख
सकते
हैं।
स्टार
स्पोर्ट्स
के
कई
चैनलों
पर
हिंदी,
अंग्रेजी,
उड़िया,
पंजाबी,
भोजपुरी
समेत
कई
अन्य
भाषाओं
में
मैच
का
प्रसारण
किया
जाएगा।
इसके
अलावा
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग
जियो
सिनेमा
ऐप
पर
होगी।
DC
vs
KKR:
शानदार
जीत
के
साथ
ही
दिल्ली
को
मिली
एक
और
खुशखबरी,
खिलाड़ियों
के
चेहरे
पर
लौटी
मुस्कान
चेन्नई
सुपरकिंग्स:
डेवोन
कॉन्वे,
ऋतुराज
गायकवाड़,
अजिंक्य
रहाणे,
शिवम
दुबे,
मोईन
अली,
रवींद्र
जडेजा,
महेंद्र
सिंह
धोनी
(कप्तान/विकेटकीपर),
तुषार
देशपांडे,
महीश
तीक्षणा,
मथीशा
पाथिराना,
आकाश
सिंह।
सनराइजर्स
हैदराबाद:
हैरी
ब्रूक,
मयंक
अग्रवाल,
राहुल
त्रिपाठी,
एडेन
मार्करम
(कप्तान),
अभिषेक
शर्मा,
हेनरिच
क्लासेन
(विकेटकीपर),
वॉशिंगटन
सुंदर,
मार्को
यानसेन,
भुवनेश्वर
कुमार,
उमरान
मलिक,
मयंक
मार्कंडे।
Recommended
Video

Twitter
ने
हटाया
Sachin
Tendulkar,
Virat
और
Rohit
का
Blue
Tick,
कौनसा
है
असली
अकाउंट?
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 CSK vs SRH Toss Updates Chennai Super Kings opt to bowl against Sunrisers Hyderabad
Source link