Brother missing, sister pleaded to DGP-SSP on ‘X’ | सुसाइड की धमकी देकर लापता हुआ हवलदार का बेटा: RTO में आरक्षक बहन ने ‘X’ पर डीजीपी-एसएसपी से लगाई गुहार, सुबह मॉल के पास से मिला – Gwalior News

माधौगंज थाना में अरविंद की काउंसलिंग करते थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा। ग्रे कलर की हाफ टी-शर्ट में लापता अरविंद अहिरवार।
ग्वालियर में सोमवार शाम एक एसएएफ हवलदार का बेटा 28 वर्षीय बेटा घर से नाराज होकर खुदकुशी करने की धमकी देकर निकल गया था। घर से निकलते ही उसने मोबाइल बंद कर लिया। शाम 6.07 बजे बहन भारती सिंह ने “X’ पर मध्यप्रदेश के डीजीपी और ग्वालियर एसएसपी को मैसेज अपल
.
इस तरह भाई को तलाशने बहन ने किया था एक्स पर मैसेज
शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र स्थित 13वीं बटालियन में पदस्थ सुरेश चन्द्र अहिरवार एसएएफ में हवलदार हैं। उनकी बेटी भारती सिंह आरटीओ में बतौर आरक्षक सेंधवा बैरियर पर पदस्थ हैं। भाई 28 वर्षीय अरविंद अहिरवार उनके साथ ही रहता है। सोमवार शाम को घर में किसी बात पर नाराज होने के बाद वह घर से खुदकुशी करने की धमकी देकर निकल गया था। जिसके बाद परिजन परेशान हो गए। पहले उसको आसपास तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। अरविंद को पिता व बहन ने फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद था। जिसके बाद परिजन घबरा गए। लगातार DIAL100 को कॉल कर रहे थे, लेकिन कॉल लग नहीं रहा था। इस पर टेंशन और बढ़ गई।
बहन ने “X’ पर किया डीजीपी को मैसेज इसके बाद लापता अरविंद की बहन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X’ पर डीजीपी कैलाश मकवाना व एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को टैग करते हुए एक मैसेज अपलोड किया था। मैसेज में लिखा था कि “जिसमें भाई का मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज किया कि इसका नाम अरविंद है। यह मेरा भाई है। ये सुसाइड कर रहा है। DIAL100 लग नहीं रहा है। प्लीज इसकी लोकेशन पता कर दीजिए। ‘ इसके बाद ग्वालियर पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अरविंद के परिजन के पास 13वीं बटालियन पहुंची और परिजन से अरविंद की डिटेल जुटाई।

युवक की काउंसिलिंग करने के बाद उसे परिवार के सुपुर्द किया गया।
सुबह लोकेशन मिलते ही पुलिस ने किया बरामद मंगलवार सुबह अरविंद ने मोबाइल ऑन किया तो उसकी लोकेशन पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस एक मॉल के पास पहुंची और वहां से अरविंद को बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने उसकी प्रॉपर काउंसलिंग की और परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
शादी की बात से था नाराज पुलिस को पता लगा है कि लापता अरविंद की शादी की बात चल रही थी। वह जहां परिजन बात कर रहे हैं वहां शादी करना नहीं चाहता था। जिस पर बहस हुई और वह उखड़े हुए मूड़ में घर से निकल आया। जिसके बाद परिजन को लगा कि वह खुदकुशी करने निकला है। उसका मोबाइल बंद होते ही परिजन की टेंशन और बढ़ गई। इस मामले में माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का कहना है कि-

एक्स प्लेटफार्म पर एक इस तरह का मैसेज सामने आया था। सुबह लोकेशन मॉल के पास मिली थी जिस पर लापता को तलाश कर और काउंसलिंग कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
Source link