Social media friend accused of rape arrested | 30 साल की महिला से रेप का आरोपी अरेस्ट: फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था ब्लैकमेल – Gwalior News

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस ने महिला दोस्त से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी दुष्कर्म पीड़ित महिला को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण कर रहा था। द
.
महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक दुष्कर्म का आरोपी सिटी सेंटर इलाके में देखा गया है। सूचना मिलते ही एसआई सुशीला जादौन, आरक्षक देवेन्द्र, सत्येन्द्र को आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना किया। पुलिस जब सिटी सेंटर पहुंची तो पता चला कि आरोपी न्यायालय जा रहा है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम न्यायालय पहुंची और गेट से ही उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस अरोपी से फोटो और वीडियो बरामद करने के लिए पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
जान से मारने की धमकी देकर किया था दुष्कर्म
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय महिला की दो साल पहले सोशल मीडिया पर भिण्ड निवासी सतेन्द्र शर्मा उर्फ मिथुन से दोस्ती हुई थी। दोस्ती होने के बाद उनके बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। एक साल पहले सतेन्द्र उससे मिलने के लिए उसके घर पर आया था। दोस्ती होने के चलते उसने उसे अंदर बिठाया। वहां पर उसे अकेला देखकर जान से मारने की धमकी देकर सतेन्द्र ने उसके साथ गलत काम किया।
इसी बीच उसके अश्लील फोटो-वीडियो ले लिए। वारदात के बाद भी आरोपी उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण कर रहा था। आरोपी साथ ही दबाव बनाता था कि वह अपने दिव्यांग पति को तलाक दे दे तो वह उससे शादी कर लेगा। काफी समय से वह उसे धमकाकर उसके साथ गलत काम कर रहा था। अब वह उससे काफी परेशान हो गई तो थाने पहुंची और मामले की शिकायत की थी।
Source link