Police will keep an eye on Ram Navami through drones | इंदौर में रामनवमी पर पुलिस ड्रोन से रखेगी नजर: दो हजार पुलिस जवान रहेंगे तैनात; संवेदनशील इलाकों में लगेगा बल – Indore News

इंदौर में रामनवमी के पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। शहर में दो हजार पुलिस बल तैनात रहेगा। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाया जाएगा। पुलिस ड्रोन के माध्यम से छतों पर निगरानी रखेगी। प्रभातफेरी, जुलूस और भंडारों पर विशेष फोकस रहेगा।
.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, रामनवमी के पर्व को देखते हुए पुलिस की ओर से व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। शहर में रामनवमी के अवसर पर 60 से अधिक आयोजन होना है। जिनमें प्रभातफेरी, शोभायात्रा, कन्यापूजन, कन्याभोज, भंडारे, महाआरती, प्रसादी वितरण और रात्रि जागरण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
बड़े आयोजनों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, वहीं जुलूस और भंडारों पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सिविल ड्रेस में पुलिस रखेगी नजर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जुलूस, शोभायात्राओं में विशेष बल रहेगा। इसमें सिविल ड्रेस में भी पुलिस शामिल रहेगी। छतों पर भी पुलिस बल लगाया जाएगा। ड्रोन कैमरों से भी संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी। सभी थानों में एक गाड़ी एक्स्ट्रा दी जाएगी। इसके अलावा भी और गाड़ी की जरूरत लगती है तो वह भी उपलब्ध कराई जाएगी।
शहर में दो हजार पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। – फाइल फोटो।
संवेदनशील इलाकों में लगेगा पुलिस फोर्स
अमित सिंह ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। इन संवेदनशील इलाकों में भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी। पुलिस के 5 से 6 ड्रोन रहेगी, इसके अलावा प्राइवेट ड्रोन भी नजर रखने के लिए जाएंगे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार नजर बनाए रखेगी। पुलिस द्वारा जगह-जगह पुलिस सहायता केंद्र भी बनाए जाएंगे।
ट्रैफिक न बिगड़े, आयोजकों से समन्वय के निर्देश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर सिंह ने बताया कि शहर में होने वाले भंडारों के कारण ट्रैफिक जाम न हो और ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अधिकारियों से कहा गया है कि वे आयोजकों से पहले ही इस विषय पर बात कर लें। वॉलंटियर्स की मदद भी ली जाएगी, ताकि कही भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने।
Source link