एक ओर जहां शहर में रामनवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व खुलेआम कानून को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
ताजा मामला छतरपुर शहर के व्यस्त नौगांव रोड का है, जहां शुक्रवार शाम कुछ युवकों ने फिल्मी अंदाज में एक गाड़ी को रोककर हमला कर दिया। बिना नंबर की XUV गाड़ी से आए आरोपियों ने एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके चालक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित टुरिया मोहल्ला निवासी नरेश शर्मा पिता संतोष शर्मा ने बताया कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन स्कूल के पास की है। आरोप है कि मयूर वाधवानी, मुकेश शर्मा, सत्यम यादव, राहुल यादव और राकेश अरजरिया ने उसे घेरकर मारपीट की और उसके वाहन से एक लाख रुपये लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, इस घटना के पीछे दो दिन पहले का विवाद कारण बताया जा रहा है। दो दिन पहले नरेश शर्मा द्वारा मयूर वाधवानी और मुकेश शर्मा के साथ मारपीट की गई थी। उसी रंजिश में अब यह हमला हुआ है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।