Establishment of Shiv Parivar in Bilveshwar Mahadev Temple in Indore | भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा, ढोलक की थाप पर जमकर थिरके भक्त

इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्याम नगर (मेन) सुखलिया स्थित श्रीराम वाटिका गार्डन में नवस्थापित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को बिल्वेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुई।
श्याम नगर में पिछले दिनों बिल्वेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किया गया था, जिसमें शिवलिंग की स्थापना की गई थी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शिव परिवार, जिसमें भगवान गणेश, कार्तिकेय और माता पार्वती की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापना हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के भक्तगण बड़ी मात्रा में उपस्थित हुए।

भगवान की प्रतिमाओं का पूजन करते भक्त।

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान किया हवन।
शोभायात्रा में जमकर थिरके भक्त
स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। शोभायात्रा में महिलाएं व युवतियां ढोलक की थाप पर नृत्य करती हुई चल रही थी। वहीं कुछ भक्तों के हाथ में भगवान की प्रतिमाएं थी। शोभायात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची जहां भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इधर, भगवान महादेव और गणेश जी की आरती के साथ प्रसाद का वितरण हुआ।

शोभायात्रा में नृत्य करती महिलाएं।
Source link