मध्यप्रदेश

Rain in 26 districts, hail fell in Vidisha and Sagar | 26 जिलों में बारिश, विदिशा और सागर में गिरे ओले: भोपाल में फुहारों से बदला मौसम… 2 घंटे में 9 डिग्री गिरा पारा; 2 दिन बाद लू जैसी गर्मी संभव – Bhopal News


मप्र में मौसम ने गुरुवार को अचानक करवट ली। बुधवार आधी रात चली आंधी के बाद, दोपहर में गरज-चमक के साथ भोपाल में तेज हवा चली और फुहारें पड़ीं। इससे 2 घंटे में तापमान 9 डिग्री गिरकर 36.4 से 27.4 डिग्री पर आ गया। इसके अलावा, प्रदेश के 26 जिलों में बारिश द

.

हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में फिर लू जैसी गर्मी शुरू होगी। 7 अप्रैल से ग्वालियर-चंबल मे लू का दौर चल सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2-3 दिन बाद गर्मी फिर से तेज होगी।

बारिश-ओले क्यों पड़े… मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह यादव के अनुसार, कर्नाटक से मप्र तक बनी ट्रफ लाइन के कारण वातावरण में नमी आ रही थी। तापमान 360 से अधिक होने से गरज-चमक वाले बादल बने। इससे भोपाल समेत कई इलाकों में तेज हवा, फुहारें व ओले गिरने की स्थिति बनी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!