Bus collides with bike, 5 injured | बस ने बाइक को मारी टक्कर, 5 घायल: दो बच्चे और एक महिला की हालत गंभीर; शादी समारोह से लौट रहे थे भाई बहन – Raisen News

रायसेन जिले के बेगमगंज में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। दो बच्चों और एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ज्योति मैरिज गार्डन में शादी कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, जिसमें शामिल होने के बाद मोहम्मद फैजान अपनी बहिन रुइया उनके बेटे अहद आयशा और सिमइया के साथ शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सागर की ओर जा रही अमरदीप बस से आमने- सामने टक्कर हो गई।
जिसमें गंभीर रूप से घायल आयशा (4 साल), सिमइया (2 साल) और उनकी मां रुइया (35 साल) को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वहीं मोहम्मद फैजान और अहद का उपचार सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। घटना के बाद से चालक और कंडक्टर मौके से भाग गए।

Source link