Fire broke out in Shajapur’s field | शाजापुर के खेत में लगी आग: किसान ने पहले ही काट लिया था 20 बीघा गेहूं, सिर्फ नरवाई जली – shajapur (MP) News

शाजापुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के तालाब डेरा रोड पर गुरुवार रात 9 से 10 बजे करीब एक खेत में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
.
खेत के मालिक की किस्मत अच्छी रही कि उन्होंने 20 बीघा गेहूं की कटाई कर फसल को पहले ही सुरक्षित स्थान पर रख दिया था। खेत में केवल नरवाई बची थी, जो आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही 2 फायर ब्रिगेड और एक पानी का टैंकर की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
स्थानीय किसान दिलीप यादव ने बताया कि इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग यहां शराब पीने और बीड़ी-सिगरेट का सेवन करते हैं। इसी कारण यहां अकसर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना में किसान को कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि फसल पहले ही सुरक्षित कर ली गई थी।
Source link