देश/विदेश

Karnataka Election 2023: कनार्टक जीत से गदगद ममता बनर्जी, दीदी ने किसे किया सैल्यूट? लगे हाथ कर दी बड़ी भविष्यवाणी

बेंगलुरु. कर्नाटक में कांग्रेज की जीत ने भाजपा की राजनीति को ना पसंद करने वाले सभी खेमों में खुशी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा पर प्रहार किया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने बहुमत से जीत हासिल की है, जो भाजपा के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में ममता ने इसे बदलाव की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए वोटर्स को इसके लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने 2024 चुनावों को लेकर भी भविष्यवाणी की है.

ममता बनर्जी ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद कहा, ‘मैं मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं. साथ ही कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं. अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और वहां भी भाजपा को शिकस्त ही मिलेगी. मैं तमाम मतदाताओं को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने कांग्रेस को जीत दिलाई.’

दीदी की बड़ी भविष्यवाणी
कांग्रेस की जीत से दीदी खासी खुश नजर आईं और उन्होंने 2024 चुनावों को लेकर एक बड़ा दावा भी ठोक दिया. ममता का कहन था, ‘मैं उन नेताओं को भी सैल्यूट करती हूं, जिन्होंने कांग्रेस को जीत दिलाई है. कुमारस्वामी ने भी अच्छा किया. मुझे लगता है कि अब बीजेपी आने वाले दो बड़े चुनाव भी हारेगी. दरअसल, यह 2024 में इनके अंत की शुरुआत है. अब मुझे नहीं लगता कि बीजेपी को 100 से ज्यादा सीट भी मिल सकेगी.’ ममता के इस बयान के बाद से राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है. कर्नाटक के बहाने ममता ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Karnataka Election 2023: क्यों डीके शिवकुमार के मुकाबले सिद्धरमैया हैं कर्नाटक सीएम के प्रबल दावेदार

बता दें शनिवार सुबह 8 बजे से कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आना शुरू हुए थे. परिणामों के शुरुआती रुझानों के बाद कांग्रेस लगातार बढ़त हासिल करती दिख रही थी. कांग्रेस 136 सीटों के साथ बहुमत से आगे निकल गई थी. अब जीत के बाद कर्नाटक सीएम के नाम को लेकर चर्चा बनी हुई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान सिद्धरमैया को ही सीएम पद पर बैठाएगी.

Tags: BJP, Congress, Karnataka Assembly Election 2023, Mamta Banarjee


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!