Drizzle accompanied by strong winds in Vidisha | विदिशा में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी: खेतों में खड़ी फसल और खुले में रखे अनाज को लेकर किसानों की चिंता बढ़ी – Vidisha News

विदिशा में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मौसम अचानक बदल गया। गुरुवार सुबह जहां धूप खिली थी, वहीं शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाओं के साथ गरज और बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिले के सोंथर क्षेत्र में हल्की
.
फसल और अनाज पर मंडराया खतरा
मौसम के इस बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कई खेतों में अभी फसल खड़ी है, जबकि कई स्थानों पर कटाई जारी है। समर्थन मूल्य केंद्रों पर अनाज की खरीदी भी चल रही है। अचानक आई बूंदाबांदी के चलते खुले में रखे अनाज को बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई।
खुले में रखे अनाज को अंदर रखा गया।
मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी
कई जगहों पर अनाज को बेयर हाउस में स्थानांतरित किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव की चेतावनी जारी की थी। विभाग ने कहा था कि हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि अपनी फसल और कटे हुए अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि नुकसान से बचा जा सके।
Source link