देश/विदेश

Shivpuri: CM को न दिखे गंदे नाले, इसलिए पर्दा लगाकर ढक दिया, लोग बोले- पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ… 

सुनील रजक

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 16 दिसंबर को शिवपुरी के दौरे पर आ रहे हैं. शहर के जिन मार्गों से सीएम को गुजरना है, उस रूट पर कई गंदे नाले भी पड़ रहे हैं. यह सोचकर अधिकारी हलकान हुए जा रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों के सामने अब यह समस्या है कि इतनी जल्दी इन नालों की सफाई करवाना संभव नहीं है. काफी माथापच्ची के बाद उन्होंने इसका एक रास्ता निकाल लिया है.

शिवपुरी में नगर पालिका की सुस्त कार्यशैली से शहर में गंदगी पसरी रहती है. बड़े नेताओं के दौरे के समय किसी तरह सड़कों को साफ करवाकर काम चला लिया जाता है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री का यहां दौरा है तो ध्यान रखा जा रहा है कि जहां से भी सीएम गुजरें उन्हें सफाई देखकर फील गुड का अहसास हो. लेकिन नगर पालिका के अधिकारी तब पसोपेश में पड़ गए जब पता चला कि रास्ते में कुछ गंदे नाले भी पड़ रहे हैं, जिनकी लंबे समय से नगर पालिका के द्वारा सफाई नहीं कराई गई है.

सीएम शिवराज सिंह के सामने नगर पालिका की करतूत की पोल न खुल जाए इसके लिए अधिकारियों ने दिमाग लगाया और फैसला हुआ कि गंदगी को पर्दे से ढक दिया जाए. हालांकि, स्थानीय लोगों में इसको लेकर नाराजगी है. सोशल मीडिया पर इस पर्देदारी की जमकर आलोचना हो रही है और लोग कटाक्ष कर रहे हैं. ऐसे में किसी ने यह मशूहर फिल्मी गीत की पंक्तियां लिखकर तंज कसा.. पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ.

कागजों में लाखों रुपए खर्च सफाई के नाम पर

बता दें कि, शिवपुरी नगर पालिका ने पिछले कुछ वर्षों में शहर के नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए का बजट कागजों में खर्च कर दिया है जबकि वास्तविकता यह है कि इन नालों की सफाई नहीं हुई है. शहर के ठंडी सड़क, माधव चौक चौराहा, पुरानी शिवपुरी, रजक मोहल्ला, सिद्धेश्वर नाला के पास समेत आदि स्थान पर नाले का पानी के साथ गंदगी भी सड़कों पर आती है. स्थानीय निवासी कई बार सीएम हेल्पलाइन समेत अन्य स्थान पर इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Mp news, Municipal Corporation, Shivpuri News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!