मध्यप्रदेश

People gathered in Jayas Mahapanchayat | डॉ हीरालाल अलावा ने कहा- विधानसभा चुनाव को लेकर हम बिल्कुल तैयार

बड़वानी30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस को लेकर अलावा का लहजा सकारात्मक दिखाई दिया। उन्होंने कहा जयस संगठन और कांग्रेस संगठन दोनों की आने वाले समय पर बहुत सारे मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत होगी।

बड़वानी जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जयस द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान जहां मंच से संगठन से जुड़े लोगों ने अपनी बात रखी। आयोजन में मंच से गुजरात की प्रसिद्ध गायिका ममता सोनी ने भी दी शानदार गानों पर प्रस्तुति दी। वहीं, मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर हीरालाल अलावा ने इस महापंचायत को जयस का शक्ति प्रदर्शन कह दिया l

विधानसभा चुनाव के तैयार

विधानसभा चुनाव को लेकर अलावा ने कहा कि हम चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है वहीं कांग्रेस को लेकर अलावा का लहजा सकारात्मक दिखाई दिया उन्होंने कहा जयस संगठन और कांग्रेस संगठन दोनों की आने वाले समय पर बहुत सारे मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत होगी।

इसके साथ ही अलावा ने भाजपा के स्थानीय विधायक और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल और राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी सहित लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बड़वानी जिला देश का काफी पिछड़ा जिला है।

यहां के भाजपा के मंत्री और दोनों सांसदों ने आदिवासी हित की बात कभी नहीं उठाई पलायन जैसे मुद्दे को नहीं उठाया इसलिए हम इन्हें रिप्लेस करना चाहते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!