स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: एशिया कप से लेकर आईपीएल तक, फिर ‘रन मशीन’ बने विराट कोहली, बल्ले से मचा रहे हैं तबाही | IPL 2023 RCB virat kohli hit most run by indian in the last 1 year in world cricket

IPL 2023 RCB virat kohli: बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में केकेआर के खिलाफ इस सीजन आईपीएल में आरसीबी को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
IPL 2023 RCB virat kohli


Most
runs
by
an
Indian
in
IPL
2023:

आईपीएल
2023
के
36वें
मुकाबले
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
को
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
हार
झेलनी
पड़ी
है।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
201
रन
के
स्कोर
को
डिफेंड
करने
में
कामयाबी
हासिल
की।
आरसीबी
के
लिए
एक
बार
फिर
उनके
मिडल
ऑर्डर
बल्लेबाज
फ्लॉप
रहे।


विराट
कोहली
ने
जड़ा
अर्धशतक:

इस
सीजन
विराट
कोहली
कमाल
के
फॉर्म
में
दिखाई
दे
रहे
हैं।
वह
टीम
केलिए
लगातार
रन
बनाने
का
काम
कर
रहे
हैं।
केकेआर
के
खिलाफ
विराट
कोहली
ने
सीजन
का
पांचवां
अर्धशतक
लगाया।
उन्होंने
33
गेंदों
में
अपने
पचास
रन
पूरे
किए।
यह
कोहली
के
आईपीएल
करियर
का
49वां
अर्धशतक
रहा।


कोहली
ने
रचा
इतिहास:

इस
अर्धशतक
के
साथ
ही
कोहली
ने
इतिहास
रचने
का
काम
किया।
बेंगलुरु
के
एम
चिन्नास्वामी
स्‍टेडियम
में
विराट
कोहली
ने
एक
अनोखा
रिकॉर्ड
अपने
नाम
किया।
विराट
कोहली
टी20
में
एक
वेन्यू
पर
3000
रन
बनाने
वाले
दुनिया
के
पहले
बल्लेबाज
बन
गए
हैं।
इससे
पहले
कभी
भी
ऐसा
नहीं
हुआ
था।


टीम
को
नहीं
मिली
जीत:

विराट
कोहली
की
शानदार
पारी
के
बावजूद
आरसीबी
की
टीम
यह
मुकाबला
जीतने
में
सफल
नहीं
हो
सकी।
टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
कोलकाता
ने
20
ओवर
में
पांच
विकेट
गंवाकर
200
रन
बनाए।
जिसके
जवाब
में
बैंगलोर
की
टीम
20
ओवर
में
आठ
विकेट
गंवाकर
179
रन
ही
बना
सकी।


विराट
कोहली
का
बल्ला
मचा
रहा
है
हल्ला:

पिछले
एक
साल
से
विराट
कोहली
लगातार
भारत
के
लिए
रन
बना
रहे
हैं।
साल
2022
एशिया
कप
में
उन्होंने
5
मैचों
में
276
रन
बनाए
थे।
वह
भारत
के
लिए
सबसे
अधिक
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
थे।
इसके
बाद
साल
2022
टी-20
वर्ल्ड
कप
में
भी
कोहली
ने
सबसे
अधिक
रन
बनाने
का
काम
किया।


6
मैचों
में
296
रन
:
विराट
कोहली
ने
एशिया
कप
के
बाद
वर्ल्ड
कप
में
भी
रनों
के
बनाने
का
सिलसिला
जारी
रखा।
वर्ल्ड
कप
में
खेले
गए
6
मुकाबलों
में
विराट
कोहली
के
बल्ले
से
296
रन
निकले
थे।
वॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
में
भी
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
कोहली
ने
ही
सीरीज
में
सबसे
अधिक
297
रन
बनाए
थे।

कोहली से जुड़ी खबर यहां पढ़े: IPL 2023: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज अब तक ऐसा नहीं कर पायाकोहली
से
जुड़ी
खबर
यहां
पढ़े:
IPL
2023:
विराट
कोहली
ने
बनाया
वर्ल्ड
रिकॉर्ड,
कोई
बल्लेबाज
अब
तक
ऐसा
नहीं
कर
पाया


आईपीएल
में
भी
गरज
रहा
है
बल्ला:

वहीं
इस
सीजन
अब
तक
विराट
कोहली
ने
शानदार
बल्लेबाजी
की
है।
अब
तक
खेले
गए
8
मैचों
में
उन्होंने
5
अर्धशतक
लगाया
है।
इसके
साथ
ही
वह
333
रनों
के
साथ
ऑरेंज
कैप
की
रेस
में
दूसरे
नंबर
पर
है।
भारतीय
बल्लेबाजों
द्वारा
बनाए
गए
रनों
के
मामले
में
कोहली
सबसे
आगे
हैं।

Recommended
Video

RCB
vs
KKR
Highlights:
Virat
Kohli
की
बल्लेबाजी
गई
बेकार,
KKR
ने
RCB
को
21
Run
से
हराया
|
IPL
2023

English summary

IPL 2023 RCB virat kohli hit most run by indian in the last 1 year in world cricket


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!