Success Story: 8वीं पास महिला का जबरदस्त कमाल, मूंज के प्रोडक्ट से कर रही बंपर कमाई, हुनर की हर कोई कर रहा तारीफ

Last Updated:
Success Story: यूपी के सुलतानपुर की शांति देवी 8वीं पास हैं. वह अपने घर से ही मूंज के तरह-तरह के प्रोडक्ट बनाती हैं. इस मूंज के प्रोडक्ट से वह तगड़ी कमाई करती हैं. उन्होनें बताया कि किसी प्रोडक्ट को बनाने में 5…और पढ़ें
मूंज के उत्पाद
हाइलाइट्स
- शांति देवी मूंज उत्पाद बनाकर आत्मनिर्भर बनीं.
- मूंज उत्पादों में 50% शुद्ध लाभ होता है.
- शांति देवी के उत्पाद कई जिलों में सप्लाई होते हैं.
सुलतानपुर: आज महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. वह आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं. समय के हिसाब से समाज की दिशा और दशा निरंतर परिवर्तित होती रही है. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सुलतानपुर की रहने वाली महिला शांति देवी ने. जिन्होंने मूंज उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कदम उठाया है. मूंज के उत्पाद बनाकर वह तगड़ी कमाई कर रही हैं. मूंज उत्पाद बनाने के साथ-साथ शांति देवी अन्य काम भी करती हैं, तो आइए जानते हैं जानते हैं उनकी सफलता का राज..
इन उत्पादों का करती हैं निर्माण
सुलतानपुर के भदैंया ब्लॉक के पन्ना टिकरी गांव निवासी शांति देवी ने बताया कि मूंज के प्रोडक्ट से वह सिकहुला, भउका, दौरी, डोलची ,पेन स्टैंड और कप जैसी कलाकृति बनाती हैं, जिसमें सिकहुला और भउका का प्रयोग अनाज को नापने के लिए किया जाता है. डोलची का प्रयोग पुष्प आदि के रखने के काम में किया जाता है और पेन स्टैंड का प्रयोग कलम आदि रखने के लिए मेज पर किया जाता है.
यहां से सीखा हुनर
शांति देवी ने बताया कि वह 8वीं तक पढ़ाई की हैं. उन्होंने अपने अंदर विकसित इस हुनर को अपने परिवार से सीखा था. उनकी मां भी मूंज के उत्पाद बनाने का काम करती थी. शांति को बचपन में ही मूंज के उत्पाद बनाने का पारिवारिक माहौल मिला और इसी की बदौलत शांति आज विभिन्न प्रकार के मूंज प्रोडक्ट्स बनाकर आत्मनिर्भर बनी हैं.
इतना होता है मुनाफा
वैसे तो मूंज के अलग-अलग उत्पाद के अलग-अलग दाम हैं, लेकिन अगर हम मूंज के उत्पादों में शुद्ध लाभ प्रतिशत की बात करें, तो 50% प्रत्येक प्रोडक्ट्स में लाभ होता है. शांति ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि हम कच्चा माल सर्दी के मौसम में गांव से ही खरीद लेते हैं, जिससे हमको सस्ता मिल जाता है. उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रोडक्ट को बनाने में 50 रुपए लागत आती है तो वह 100 रुपए में एक प्रोडक्ट को बेचती हैं.
कई जिलों में होती है सप्लाई
शांति देवी ने बताया कि उनके इस मूंज के प्रोडक्ट को बनाने और बिक्री करने में एनआरएलएम उपायुक्त केडी गोस्वामी और मिशन प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव द्वारा काफी सपोर्ट मिलता है. जिसके चलते वह सुलतानपुर समेत आसपास के जिलों जैसे अमेठी, रायबरेली, जौनपुर, अयोध्या आदि में भी स्टॉल लगाकर सप्लाई करती हैं. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में अपने उत्पाद का प्रचार प्रसार भी करती हैं.
Source link