Myanmar Earthquake Devastation: एशिया में सौ साल की सबसे बड़ी तबाही! रेड क्रॉस भी दंग, बोला- यह महाविनाश

Last Updated:
Myanmar Earthquake Latest News: म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद भयानक मानवीय संकट उत्पन्न हुआ है. IFRC ने 100 मिलियन CHF की इमरजेंसी अपील की है, ताकि लोगों की मदद की जा सके. भूकंप की वजह से 1700 लोगों …और पढ़ें
म्यांमार में आए भूकंप में 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. (रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही.
- भूकंप से अब तक 1700 लोगों की मौत हुई.
- IFRC ने 100 मिलियन CHF की इमरजेंसी अपील की है.
यांगून. म्यांमार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद भयानक मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. रेड क्रॉस के अधिकारियों ने रविवार को यह चेतावनी दी. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (IFRC) ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “म्यांमार में जो तबाही हम देख रहे हैं, वह एशिया में पिछले सौ सालों में नहीं देखी गई.”
IFRC के एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय निदेशक अलेक्जेंडर मैथ्यू ने एक अलग बयान में कहा, “यह सिर्फ एक आपदा नहीं है; यह मौजूदा कमजोरियों पर आधारित एक जटिल मानवीय संकट है.” उन्होंने आगे कहा, “इस आपदा की तीव्रता बहुत अधिक है, और सहायता की आवश्यकता अत्यंत जरूरी है.” IFRC ने 100 मिलियन CHF ($113.6m; £87.3m) की इमरजेंसी अपील शुरू की है ताकि 100,000 लोगों को जीवनरक्षक राहत और प्रारंभिक सहायता प्रदान की जा सके.
म्यांमार रेड क्रॉस सोसाइटी (MRCS) ने सैकड़ों प्रशिक्षित वॉलंटियर्स को राहत प्रदान करने के लिए एकजुट किया है, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य देखभाल और कंबल और स्वच्छता किट जैसी वस्तुओं का डिस्ट्रिब्यूशन शामिल है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि टूटी सड़कों के कारण सहायता कार्यों में बाधा आ रही है और विशेष रूप से मध्य और उत्तर-पश्चिमी म्यांमार के अस्पताल भूकंप में घायल हुए लोगों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
देश के कुछ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में, निवासियों ने कहा है कि अब तक सरकारी सहायता बहुत कम मिली है, जिससे लोगों को खुद ही अपनी मदद करनी पड़ रही है. म्यांमार की सैन्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए एक अपील की है. चीन और भारत उन देशों में शामिल हैं जिन्होंने पहले ही आपूर्ति प्रदान की है और लगातार मदद भेजी जा रही है. भारत ने तो खासतौर पर म्यांमार की मदद के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा की शुरुआत की है.
28 मार्च को म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप की तुरंत प्रतिक्रिया में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष मेडिकल टास्क फोर्स तैनात किया है. मेडिकल रिस्पॉन्डर्स की 118 सदस्यीय टीम आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति के साथ शीघ्र ही म्यांमार रवाना हुई है. राहत एवं बचाव ऑपरेशन के हिस्से के रूप में भारतीय सेना भूकंप में घायल हुए लोगों की देखभाल के लिए 60 बिस्तरों वाला मेडिकल ट्रीटमेंट सेंटर भी बना रही है.
Source link