कुएं ने उगले 2 शव, पहले जवान लड़के का और फिर लड़की का, देखकर कांप उठे ग्रामीण, पता चला…

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के सदर थाना इलाके के पाल देवल सतियाला फला गांव में एक युवक और युवती के शव कुएं में पड़े मिले हैं. युवक इसी गांव का ही रहने वाला है, जबकि लड़की की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. दोनों के शवों को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है. लेकिन उसका कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी. कुएं में लड़के और लड़की के शव मिलने के बाद गांव में लोग सन्न रह गए.
सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया की पाल देवल सतियाला फला गांव में आज एक कुएं में युवक और युवती की लाश मिली है. सुबह कुछ लोगों ने कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पलें पड़ी हुई देखी. इस पर उनको शक हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस के पहुंचने के बाद गांव के लोगों के साथ मिलकर कुएं की तलाशी ली गई. पहले कुएं में एक लड़की की लाश मिली. कुछ ही देर में एक लड़के की लाश भी मिली.
लड़की के एक हाथ पर अंग्रेजी में आरकेडी लिखा है
सतियाला फला निवासी ईश्वर बोहा मीणा ने लड़के के शव की पहचान रोहित बोहा मीणा के रूप में की. वह उसका छोटा भाई था. जबकि लड़की कौन है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. लड़की के एक हाथ पर अंग्रेजी में आरकेडी और दूसरे हाथ पर एस गुदा हुआ है. पुलिस ने दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक युवक के बड़े भाई ईश्वरलाल बोहा ने बताया की उसका छोटा भाई रोहित अहमदाबाद में होटल पर उसके साथ ही काम करता था.
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है
वह मंगलवार को अहमदाबाद से अपने घर सतियाला फला आया था. पुलिस अब इस मामले में लड़की के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. उसके बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. थानाधिकारी ने बताया प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग को लेकर सामूहिक सुसाइड का लगता है. लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 17:37 IST
Source link