6514 people received approval letters for PM Awas Yojana | 6514 लोगों को पीएम आवास योजना के स्वीकृति पत्र मिले: केंद्रीय मंत्री शिवराज ने सीहोर में 78 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया – Sehore News

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरूंदा में कार्यक्रम में शामिल हुए।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के भैरूंदा में शनिवार को कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर 78 करोड़ 7 लाख 47 हजार रुपए की लागत से बनने वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।
.
गरीबों को मिला पक्के मकान का लाभ
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 6514 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। चौहान ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीब के सिर पर पक्की छत हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो लोग अब तक योजना से वंचित हैं, उनका सर्वेक्षण कर लाभ दिया जाएगा।
टॉपर छात्रों को मिली स्कूटी
शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को स्कूटी वितरित की गई। मंत्री ने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
किसानों और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि
प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और किसानों के लिए सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि इससे महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस
उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपए दिए जा रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
Source link