स्पोर्ट्स/फिल्मी

PCB के बुलावे पर पाकिस्तान नहीं जा रहे BCCI सचिव जय शाह, पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह नकारा | BCCI secratary Jay Shah deny PCB claim that he will travel to Pakistan ahead of Asia Cup 2023

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
के
सचिव
जय
शाह
ने
बुधवार
को
उस
रिपोर्ट
के
दावे
को
दरकिनार
कर
दिया
है
जिसमें
कहा
गया
है
कि
बीसीसीआई
सचिव
एशिया
कप
से
पहले
पाकिस्तान
की
यात्रा
करेंगे
क्योंकि
उन्होंने
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
आमंत्रण
को
स्वीकार
कर
लिया
है।

बता
दें,
एशिया
कप
2023
को
लेकर
चल
रहे
गतिरोध
के
बीच
पीसीबी
अंतरिम
मैनेजमेंट
कमेटी
के
चेयरमैन
जका
अशरफ
और
बीसीसीआई
सचिव
जय
शाह
के
बीच
आईसीसी
की
मीटिंग
के
दौरान
दक्षिण
अफ्रीका
के
डरबन
में
मुलाकात
हुई।

BCCI secratary Jay Shah deny PCB claim

इस
मीटिंग
में
दोनों
देशों
ने
अपने
आपसी
मुद्दों
पर
बातचीत
की
जिसमें
विश्व
कप
में
पाकिस्तान
की
भागीदारी
भी
शामिल
है।
इस
मीटिंग
के
बाद
पाकिस्तान
के
इंटर
प्रोविंशियल
कोआर्डिनेशन
मंत्रीएहसानुर
रहमान
मजारी
ने

डॉन
से
कहा
कि,
जय
शाह
ने
एशिया
कप
से
पहले
अशरफ
का
आमंत्रण
स्वीकार
कर
लिया
है।
जका
अशरफ
ने
शाह
को
पाकिस्तान
में
वहां
के
सुरक्षा
बंदोबस्त
को
देखने
के
लिए
बुलाया
था
ताकि
वे
आश्वस्त
हो
सके
कि
पाकिस्तान
में
भी
पूरी
तरह
सुरक्षा
की
गारंटी
मौजूद
है।

बताया
गया
कि
इस
पर
जय
शाह
ने
सहमति
जताई
और
वर्ल्ड
कप
2023
से
पहले
पीसीबी
चीफ
को
भी
भारत
में
आने
का
आमंत्रण
दिया।
इन
खबरों
के
फैलने
के
बाद
जय
शाह
ने
न्यूज18
के
साथ
बातचीत
करते
हुए
कहा
कि,
मैंने
ऐसी
कोई
बात
नहीं
की
है।
या
तो
ये
सब
बातें
जानबूझकर
फैलाई
जा
रही
हैं
या
यह
पूरी
तरीके
से
गलतफहमी
है।

बीसीसीआई
के
एक
और
अधिकारी
अरुण
धूमल
आईसीसी
की
मीटिंग
के
लिए
मौजूद
थे।
उन्होंने
भी
यही
कहा
कि,
‘ना
तो
भारत
पाकिस्तान
की
यात्रा
करेगा
और
ना
ही
हमारे
सचिव
वहां
जाएंगे।
धूमल
ने
बताया
कि
एशिया
कप
के
शेड्यूल
को
अंतिम
रूप
देने
के
लिए
ही
जय
शाह
और
अशरफ
के
बीच
मीटिंग
हुई
थी।’

IND vs WI 1st Test: तीन तेज गेंदबाज जो विंडसर पार्क में ले सकते है सबसे ज्यादा विकेटIND
vs
WI
1st
Test:
तीन
तेज
गेंदबाज
जो
विंडसर
पार्क
में
ले
सकते
है
सबसे
ज्यादा
विकेट

एशिया
कप
31
अगस्त
से
17
सितंबर
तक
चलेगा
और
हाइब्रिड
मॉडल
के
तहत
ये
प्रतियोगिता
होगी,
जिसमें
पाकिस्तान
और
श्रीलंका
सह
मेजबान
होंगे।
धूमल
ने
आगे
कहा,
“पाकिस्तान
में
एशिया
कप
के
लीग
स्टेज
के
चार
मैच
होंगे।
इसके
बाद
श्रीलंका
में
9
मैच
खेले
जाएंगे,
जिसमें
भारत
और
पाकिस्तान
का
मुकाबला
भी
शामिल
है
और
अगर
दोनों
टीमें
फाइनल
में
जाती
हैं
तो
वह
मैच
भी
श्रीलंका
में
ही
खेला
जाएगा।”

English summary

BCCI secratary Jay Shah deny PCB claim that he will travel to Pakistan ahead of Asia Cup 2023


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!