मध्यप्रदेश

SDM took action on negligence – imposed a fine of two thousand rupees on the seller after irregularities were found in the operation of the shop. | बांधवगढ SDM की कार्रवाई: शासकीय उचित मूल्‍य दुकान में अनियमितता पाए जाने पर विक्रेता पर लगाया जुर्माना – Umaria News


उमरिया जिले की मजमानीकला स्थित राशन दुकान में अनियमितता बरतने और विक्रेता की मनमानी को लेकर एसडीएम ने दो हजार जुर्माना लगाया हैं।

.

बांधवगढ SDM रीता डेहरिया ने बताया कि शासकीय उचित मूल्‍य दुकान मजमानीकला की कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी बांधवगढ़ ने खाद्यान्‍न वितरण के संबंध मे जांच की थी। जिसमें पाया गया कि दुकान विक्रेता नरेंद्र मिश्रा है। जांच के दौरान दुकान के बाहर निर्धारित पीला बोर्ड लगा होना नहीं पाया गया।

वहीं विक्रेता ने दुकान से 205 पात्र परिवारों में से 183 पात्र परिवारों को राशन वितरण किया। विक्रेता ने माह मई 2024 मे प्रत्येक दिन दुकान खोल कर राशन वितरण नहीं किया। इसके बाद प्रबंधक नरेंद्र मिश्रा पर दुकान संचालन में पाई गई अनियमितता के लिए दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें दस दिन में जुर्माना जमा करने के आदेश दिए गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!