The body of a young man was found in Ramlila Maidan | रामलीला मैदान में मिला युवक का शव: मृतक के मुंह, नाक से निकल रहा था खून, नहीं हुई है पहचान – Gwalior News

रामलीला मैदान में मिला है युवक का शव
ग्वालियर के मुरार रामलीला मैदान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के नाक और मुंह से खून निकल रहा था। घटना मुरार थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान बुधवार की है।
.
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। मृतक की मौत कैसे हुई है, अभी इसका पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पड़ताल कर रही है।
यह है पूरा मामला
मुरार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की खून से सनी लाश रामलीला मैदान में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन उसकी कोई पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर लिया है।
युवक का यह था हुलिया
मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच की है और उसने पेंट व शर्ट पहने हुए है। मृतक का रंग गेहूंआ था और वह औसत कद काठी का है। पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के लिए आस-पास के थानों के साथ ही अन्य जिलों को सूचना दे दी है। फिलहाल पता नहीं चला है कि उसकी मौत हादसा है या फिर उसके साथ कोई घटना घटी है।
पुलिस का कहना
मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय का कहना है कि एक युवक का शव राम लीला मैदान में मिला है। फिलहाल पता नहीं चला है कि उसकी मौत कैसे हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत किन कारणों से हुई है।
Source link