देश/विदेश

Ajit Pawar Farmer Loan: किसान 31 मार्च तक लोन वापस करें, अजित पवार ने कहा, चुनावी वादे हमेशा पूरे नहीं होते

Last Updated:

Ajit Pawar News: अजित पवार ने कहा कि किसानों को 31 मार्च तक फसल कर्ज चुकाना होगा और 0% ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा. चुनावी वादे तुरंत अमल में नहीं आते.

हाइलाइट्स

  • किसानों को 31 मार्च तक फसल कर्ज चुकाना होगा.
  • 0% ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.
  • चुनावी वादे तुरंत अमल में नहीं आते.

मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने शनिवार को कर्ज माफी को लेकर चिंताओं पर बात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को अपने फसल कर्ज 31 मार्च तक चुकाने होंगे. उन्होंने माना कि चुनावी वादे हमेशा तुरंत अमल में नहीं आते और भविष्य के फैसले मौजूदा परिस्थितियों पर निर्भर करेंगे. हालांकि, उन्होंने भरोसा दिया कि किसानों के बोझ को कम करने के लिए 0% ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.

पवार ने बारामती में एक कार्यक्रम में कहा, “चाहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हों या उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, ध्यान हमेशा लोगों की भलाई पर रहता है. हाल ही में, कई नागरिकों ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए कर्ज माफी के वादे पर चिंता जताई. 28 मार्च तक, मैं महाराष्ट्र के लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि वे अपने फसल कर्ज को 31 मार्च तक चुका दें.”

उन्होंने आगे कहा, “चुनावों के दौरान किए गए वादे हमेशा सीधे तौर पर कार्यों में तब्दील नहीं होते… मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, भविष्य में निर्णय लिए जाएंगे. हालांकि, अभी और अगले साल के लिए, लिए गए कर्ज को चुकाना होगा. एक सकारात्मक बात यह है कि 0% ब्याज पर कर्ज लेने की व्यवस्था की गई है.”

राज्य की वित्तीय प्रतिबद्धताओं पर चर्चा करते हुए, पवार ने महाराष्ट्र के 7.20 लाख करोड़ रुपये के बजट को संभालने की चुनौतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि केवल बिजली के बिल माफ करने में ही सरकार को लगभग 65,000 करोड़ रुपये का खर्च आता है. उन्होंने कहा, “जो भी कहा गया है, वह सीधे तौर पर लागू नहीं होता क्योंकि 7.20 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते समय, लगभग 65,000 करोड़ रुपये के बिजली के बिल माफ कर दिए गए हैं, जिसका मतलब है कि आप नहीं, बल्कि हम, सरकार को इसे चुकाना पड़ता है.”

homemaharashtra

किसान 31 मार्च तक लोन वापस करें, चुनावी वादे हमेशा पूरे नहीं होते: अजित पवार


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!