Success Story : 10वीं में आए थे पासिंग मार्क्स, 2012 में बन गए IAS; जानें सक्सेस स्टोरी

नई दिल्ली (Career Tips, IAS Success Story, IAS Tushar Sumera). आपने अक्सर सुना होगा कि किसी दूसरे को देख-सुनकर अपना स्टडी शेड्यूल नहीं बनाना चाहिए. हमें पढ़ाई उस समय और उतनी ही करनी चाहिए, जितने में चीजें दिमाग में स्टोर हो सकें. आईएएस तुषार डी सुमेरा की सक्सेस स्टोरी किसी को भी प्रभावित करने के लिए काफी है.
पढ़ाई में कमजोर या परीक्षा में कम अंक स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को अक्सर लगता है कि वे सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा भी पास नहीं कर पाएंगे. दरअसल, उनमें कॉन्फिडेंस की काफी कमी हो जाती है. ये स्टूडेंट्स अगर आईएएस ऑफिसर तुषार डी सुमेरा का 10वीं परीक्षा का रिजल्ट देखेंगे तो बिल्कुल चौंक जाएंगे. लेकिन हो सकता है कि उतने ही प्रभावित भी हो जाएं.
रिपोर्ट कार्ड में देखिए मार्क्स
गुजरात के भरूच जिले में पोस्टेड आईएएस तुषार डी सुमेरा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. दरअसल, उनकी 10वीं क्लास की मार्कशीट काफी वायरल हो रही है. कहा जाता है कि 10वीं कक्षा में आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर आपका भविष्य तय हो जाता है. लेकिन आईएएस तुषार ने इस धारणा को बदल दिया है. उन्होंने अंग्रेजी में 100 में से 35 अंक, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर हासिल किए थे.
Thank You Sir https://t.co/MFnZ7vSICz
— Tushar D. Sumera,IAS (@TusharSumeraIAS) June 11, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IAS Officer, Success Story, Upsc exam, Upsc result, सरकारी नौकरी
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 12:30 IST
Source link