Slow speed of cable stay bridge on Narmada in Jabalpur | जबलपुर में नर्मदा पर केबल स्टे ब्रिज की धीमी रफ्तार: तीन साल में सिर्फ 66% काम, भूमि अधिग्रहण में उलझा मामला – Jabalpur News

जबलपुर के लम्हेटा घाट से लम्हेटी गांव को जोड़ने वाले केबल स्टे ब्रिज का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। तीन साल पहले शुरू हुआ यह काम अभी तक 66% ही पूरा हो पाया है।
.
पुल की लंबाई पहले 492 मीटर थी, जिसे बढ़ाकर 749 मीटर किया गया है। इसकी लागत बढ़कर 177 करोड़ रुपए हो गई है। प्रोजेक्ट को नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
निर्माण में सबसे बड़ी बाधा भूमि अधिग्रहण की है। ब्रिज के दोनों छोर पर कुछ मकान और जमीन के मुद्दे अटके हैं। जिला प्रशासन भूमि स्वामियों से बातचीत कर रहा है। लोक निर्माण सेतु विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह समस्या सुलझा ली जाएगी।
इस ब्रिज के बनने से भेड़ाघाट आने वाले पर्यटकों को फायदा होगा। वे नदी पार कर न्यू भेड़ाघाट आसानी से पहुंच सकेंगे। लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
निर्माण में नर्मदा नदी के बहाव को बनाए रखने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नदी के बीच में 32 मीटर के दो पिलर बनाए गए हैं। इसके अलावा 20 अन्य पिलरों का भी निर्माण किया जा रहा है।
Source link