Chhatarpur News: A Two-month-old Girl Found Crying In The Forest – Chhatarpur News

छतरपुर जिले के भगवां थाना अंतर्गत घुवारा चौकी क्षेत्र के गोरखपुरा-अगरोठा के जंगल में दो माह की बच्ची मिली। ग्रामीणों की सूचना पर घुवारा पुलिस और समाजसेवियों की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के भगवां थाना अंतर्गत घुवारा चौकी क्षेत्र के गोरखपुरा-अगरोठा के जंगल में दो माह की बच्ची मिली। घुवारा पुलिस की मदद से समाजसेवियों ने बच्ची को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेटी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है। इस बचाव कार्य में घुवारा पुलिस और समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जानकारी के मुताबिक गत रोज सुवह करीब साढ़े 9 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल की झाड़ियों में एक बच्ची पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर घुवारा पुलिस मौके पर पहुंची और समाजसेवियों के साथ डायल-100 वाहन से बच्ची को अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद समाजसेवी टिंकू गोस्वामी और भज्जू यादव ने नहलाया-धुलाया और कपड़े पहनाये। हालत में थोड़ा सुधार होने पर बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया है।
कार्रवाइ में घुवारा उपथाना प्रभारी प्रमोद रोहित, डॉ. आनंद यादव, आरएन पटैरिया, आरक्षक वीरेन्द्र ठाकुर, स्टॉफ नर्स माधुरी जघेला, दीपक रैकवार मुकेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Source link