मध्यप्रदेश

Rajgarh:दो स्वास्थ्य संस्थाओं में मिलेंगी उच्चस्तरीय व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं, राष्ट्रीय लेवल पर Nqas में चयन – Rajgarh High Level And Quality Services Will Be Available In Two Health Institutions Selection In Nqas


स्वास्थ्य सेवाओं का राष्ट्रीय लेवल पर NQAS में चयन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ-साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके। उसी क्रम में बीते महीने राष्ट्रीय स्वास्थ्य दल के द्वारा राजगढ़ का भ्रमण किया गया था, जिसमें दो स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ की दो स्वास्थ्य संस्थाओं को (NQAS), नेशनल क्वॉलिटि एश्योरेंस स्टैंडर्ड का दर्जा प्राप्त हुआ है। इन संस्थाओं में राजगढ़ ब्लाक के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हिरनखेड़ी और खिलचीपुर ब्लॉक के ब्यावराकला का नाम शामिल है, जिसके बाद इन संस्थाओं को स्पेशल फंड मिलेगा। इसका उपयोग मरीजों को उच्च स्तरीय सेवाएं देने में किया जाएगा। 

राजगढ़ जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ किरण वाडिया ने बताया कि 22 सिंतबर 2023 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य दल द्वारा जिले का भ्रमण किया गया था, जिसमें पहले से चिन्हित जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का भ्रमण कर वहां मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का दल ने बारीकी से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की। दो सदस्यीय इस दल में डाॅ पंकज तलरेजा और डाॅ एलिजाबेथ द्वारा चेक लिस्ट में (NQAS) के आठ मुख्य एरिया आफ कंसर्न का गहनता से निरीक्षण किया गया, जिसके बाद जिले की दो स्वास्थ्य संस्थाओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड कीपिंग में भी सर्वोत्तम पाया गया। इन संस्थाओं की सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से विभिन्न स्वास्थ्य बिंदुओं पर प्रश्न भी किए और उनके कार्यों की प्रशंसा भी की।

वहीं, राजगढ़ बीएमओ डाॅ एसके मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ सर्वोत्तम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य संस्थाएं मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करें, ऐसा प्रयास निरंतर जारी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!