मध्यप्रदेश

VHP-Bajrang Dal demands ban on meat sale | विहिप-बजरंग दल की मांस बिक्री पर रोक की मांग: कहा- मंदिरों के पास सुरक्षा बढ़ाई जाए, अवैध शराब पर कार्रवाई हो – Tikamgarh News

अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते विहिप और बजरंग दल के नेता।

टीकमगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने चैत्र नवरात्रि से पहले प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

.

बजरंग दल के जिला संयोजक नीलेश उटमालिया ने कहा कि 30 मार्च से शुरू हो रही नवरात्रि में कई मांगें रखी गई हैं। सड़क किनारे लगने वाली मीट की दुकानों पर रोक लगाई जाए। इससे पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।

कलेक्ट्रेट के सामने ज्ञापन पढ़ते नेता।

ज्ञापन में मांग की गई कि त्योहार के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए। नशे का सेवन कर माहौल खराब करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।

हिंदू धार्मिक स्थलों पर उचित सफाई व्यवस्था की मांग भी की गई। श्रीराम जन्मोत्सव और हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकलने वाली झांकियों के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही सड़कों की साफ-सफाई के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!