मध्यप्रदेश

Bike riders looted chain from a bullion trader | सराफा व्यवसायी से बाइक सवार लूट ले गए चेन: अस्पताल में भर्ती मां की छुट्‌टी कराने जा रहा था व्यापारी – Gwalior News

चेन लूट का शिकार हुआ सर्राफा व्यापारी मनीष गोयल

ग्वालियर में सोमवार रात को बाइक सवार तीन बदमाश एक सराफा कारोबारी से मारपीट कर सोने की चेन लूट ले गए हैं। वारदात सांई बाबा मंदिर के पास की है। घटना उस समय की है जब व्यापारी अस्पताल में भर्ती अपनी मां की छुट्‌टी कराने के लिए एक्टिवा से जा रहा था। बाइक

.

वारदात के बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस स्पॉट पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल रात को ही नाकाबंदी कर बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी की सोने की चेन दो तोला की बताई जा रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास CCTV कैमरे भी खंगाल रही है।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

उपनगर ग्वालियर के किला गेट निवासी 52 वर्षीय मनीष गोयल पुत्र प्रभुदयाल गोयल सराफा व्यापारी हैं। साथ ही वह उपनगर ग्वालियर किलागेट सराफा व्यापारी संघ में उपाध्यक्ष हैं। उनका किला गेट थाने के सामने घर है। घर के नीचे ही त्रिवेणी ज्वेलर्स के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। उसकी मां बसंती गोयल को सांस की बीमारी है इसलिए उनके पिता प्रभुदयाल ने उनको खेड़ापति मंदिर के पास एक हॉस्पिटल में रविवार को भर्ती कराया था। सोमवार रात को उनकी मां की अस्पताल से छुट्टी होनी थी। व्यापारी घर से एक्टिवा गाड़ी पर सवार होकर हॉस्पिटल जाने के लिए निकला था। अभी वह सांई बाबा मंदिर के आगे पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से ब्लैक कलर की पल्सर गाड़ी पर तीन युवक सवार होकर आए और उन्हें हाथ देकर गाड़ी रोकने के लिए कहा। बाइक सवारों के इशारे पर जैसे ही व्यापारी मनीष गोयल ने अपनी गाड़ी रोकी तो पीछे बैठा बदमाश गाड़ी से उतर कर आया और उनके गले में झपट्टा मार कर चेन छीनने लगा, जब व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाश ने उन्हें चांटे मारे। साथ ही कहा कि तुम लड़की को छेड़ कर आ रहे हो। इसके बाद में उनके गले में 1:45 लख रुपए कीमत की ढाई तोला सोने की चेन लूटकर फूलबाग की तरफ भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है।

व्यापारी बोला-लड़की छेड़ने का आरोप लगाकर लूट ले गए चेन

व्यापारी मनीष गोयल ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से आ रहे थे तभी साईं बाबा मंदिर के आगे पीछे से आए बाइक सवार तीन लड़कों ने मुझे रोका। जिससे बाद बाइक पर सबसे पीछे बैठा युवक उतरा और मेरे गले पर हाथ मारकर चेन छीनने लगा। विरोध करने पर तीन-चार चांटे मारकर यह कहते हुए भाग गए कि तू लड़की छेड़ रहा है और तुझे देख लेंगे। तीनों युवक पल्सर गाड़ी पर सवार से सबसे आगे बैठा युवक अपना चेहरे बांधा हुआ था। शेष दोनों के चेहरे खुले हुए थे, तीनों बदमाश फूलबाग चौराहे की तरफ भागे हैं।

पुलिस का कहना

मामले की जानकारी देते हुए घटना स्थल पर पहुंचे पड़ाव थाना सर्किल के सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि पड़ाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सांई बाबा मंदिर के पास एक सर्राफा व्यापारी किसी काम के अस्पताल जा रहे थे,तभी तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उनकी सोने की चेन लूट कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर लुटेरों का पता लगा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!