Palki Yatra will be taken out on Mahavir Jayanti in Indore | इंदौर में महावीर जयंती पर निकलेगी पालकी यात्रा: चांदी की पालकी में विराजेंगे भगवान, राजस्थानी और पंजाबी संस्कृति का होगा संगम – Indore News

पाटनीपुरा स्थित भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य मंगल जुलूस निकाला जाएगा।
.
मंदिर समिति के अध्यक्ष पवन जैन और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि जुलूस सुबह 8 बजे मंदिर से प्रारंभ होगा। भगवान महावीर को चांदी की पालकी में विराजमान किया जाएगा। जुलूस में भगवान महावीर के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। राजस्थानी नृत्य मंडली और पंजाबी ढोल की धुनों पर श्रद्धालु झूमेंगे। महिलाएं केसरिया वेशभूषा में और पुरुष श्वेत वस्त्रों में केसरिया पगड़ी धारण करेंगे। धार्मिक पाठशाला के बच्चे भगवान महावीर का उद्घोष करते हुए चलेंगे।
मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इनमें संगीतमय भक्तांबर पाठ, 1008 दीपकों की आरती और महिला मंडल द्वारा भजन प्रस्तुति शामिल है। बच्चे भगवान महावीर पर आधारित नाटक प्रस्तुत करेंगे।
जुलूस श्रमिक क्षेत्र का भ्रमण कर मंदिर वापस पहुंचेगा। यहां धर्मसभा में समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वालों और वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर वात्सल्य भोज का आयोजन होगा।
Source link