मध्यप्रदेश

BJP Mandal President is threatening the Panchayat Secretary! | तामिया थाने में सचिव ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए की शिकायत, पुलिस ने जांच में लिया मामला

छिंदवाड़ा33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह चुनावी साल है ऐसे में पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने साफ तौर पर भाजपा से जुड़े से सभी पदाधिकारियों को अनशासित रहकर काम करने और किसी भी कर्मचारी अधिकारी पर जबरन दवाब ना बनाने की नसीहत दी थी, लेकिन लगता है कि इस नसीहत का असर छिंदी भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बंजारा पर नहीं हुआ है, तभी तो उन पर एक पंचायत के सचिव ने धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को इसकी शिकायत की है।

दरअसल पंचायत सचिव हफीज खान ने बताया कि वह चौपना पंचायत में पदस्थ है, 28 अगस्त को उन्हे सुबह साढ़े 9 बजे पवन बंजारा ने फोन पर रौब दिखाते हुए उन्हे धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने पंचायत आने पर मारपीट करने की धमकी दी है। जिसको लेकर आज सचिव ने अपने साथी सचिवों के साथ तामिया थाने पहुंचकर शिकायत की है।

छिंदी मंडल अध्यक्ष है पवन बंजारा

आपको बता दे कि पवन बंजारा छिंदी भाजपा मंडल के अध्यक्ष है, हालांकि सचिव को लेकर कुछ ग्रामीण यह भी कह रहे है कि सचिव पंचायत के कामों को लेकर लापरवाह है, तथा खुद भी पंचायत में सहीं ढंग से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं दिला रहे है। फिलहाल मामला कुछ भी लेकिन इतना तो साफ है कि पंचायत सचिव की शिकायत कितनी सही है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!