A lieutenant colonel raped a constable from Bhopal | महिला आरक्षक ने लेफ्टिनेंट कर्नल पर लगाए रेप के आरोप: भोपाल में शादी का झांसा देकर 13 साल तक संबंध बनाए, अब इनकार किया – Bhopal News

भोपाल की महिला आरक्षक के साथ सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ने रेप किया। दोनों के बीच पिछले 13 सालों से संबंध थे। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार ज्यादती की। अब आरोपी शादी की बात से मुकर गया है। पीड़िता ने जब शादी न करने की वजह की पड़ताल की
.
पुलिस के मुताबिक महिला थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वरुण प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताया गया है और वर्तमान में एएससी बटालियन हल्द्वानी उत्तराखंड में पदस्थ है।
एसीपी महिला सुरक्षा निधि सक्सेना ने बताया
आरोपी अफसर की यूनिट को मामले की जानकारी दे दी गई है। पत्राचार के बाद पुलिस जल्द ही आरोपी अफसर को भोपाल लेकर आएगी। बताया जा रहा पीड़िता पुलिस कर्मी एक जांच एजेंसी में पदस्थ है। महिला पुलिसकर्मी की मुलाकात 2012 में अफसर से हुई थी। उस समय वह भोपाल में पदस्थ था और मेजर रैंक पर था।
आर्मी कैंटीन से खरीददारी के दौरान हुई मुलाकात
शाहजहांनाबाद आर्मी कैंटीन में सामान लेने गई पीड़िता की मुलाकात आरोपी अफसर वरुण प्रताप से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। वरुण ने खुद को कुंवारा बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। 25 दिसंबर 2012 को वरुण ने सरकारी बंगले पर महिला पुलिसकर्मी को बुलाया और यहां उससे शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद कई बार उससे गलत काम किया।
मां-पिता की तबीयत का हवाला देकर टालता था
शादी के नाम पर आरोपी मां-पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर बात टालता रहा। जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो आरोपी ने धमकाया मेरी शिकायत की तो मार डालूंगा, लटका दूंगा।
Source link