मध्यप्रदेश
A 13 year old girl gave birth to a child in Khandwa | खंडवा में 13 साल की बालिका ने जन्मी संतान: पुलिस हिरासत में सगा भाई व पड़ोसी; गर्भ छिपाने स्वेटर पहनकर स्कूल जाती थी छात्रा – Khandwa News

खंडवा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खंडवा में 13 वर्षीय एक बालिका ने 4 दिन पहले संतान को जन्म दिया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी ताे करवा दी लेकिन रेप पीड़िता की जान पर भी खतरा बना हुआ है। वहीं नवजात एसएनसीयू वार्ड में भर्ती है। पुलिस पूछताछ में बालिका ने पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म कराना बताया है। पुलिस ने पड़ोसी व पीड़िता के सगे भाई को भी हिरासत में लिया है। इस दौरान भाई ने भी बहन के साथ दुष्कर्म करना कबूला है। हालांकि आरोपी कौन है, यह डीएनए टेस्ट से तय होगा।
पदमनगर टीआई अशोक सिंह चौहान ने बताया 13 वर्षीय लड़की की
Source link