Red Sea Submarine: मिस्र के रेड सी में सबमरीन डूबी, कम से कम 6 टूरिस्ट्स की मौत, सभी रूस के

Last Updated:
Submarine Accident In Red Sea: इजिप्ट के लाल सागर में एक पर्यटक पनडुब्बी डूब जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पनडुब्बी की क्षमता 44 पैसेंजर्स को ले जाने की थी.
Red Sea में डूबी Sinbad सबमरीन (Sindbad)
हाइलाइट्स
- मिस्र के रेड सी में टूरिस्ट सबमरीन डूबी, 6 की मौत.
- हादसे में 9 लोग घायल, 4 की हालत नाजुक.
- रेस्क्यू ऑपरेशन में 29 यात्रियों को बचाया गया.
मिस्र के रेड सी में एक टूरिस्ट सबमरीन डूबने से कम से कम छह लोगों के मारे जाने की आशंका है. हादसा हर्गडा के पास हुआ. घटना के बाद कई एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक है. 29 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ. मिस्र की नौसेना, कोस्ट गार्ड और बचाव दल मौके पर पहुंचे. घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. यह हादसा दोपहर 1 बजे (लोकल टाइम) के करीब हर्गडा के बंदरगाह के पास हुआ.
‘सारे टूरिस्ट रूसी’
रूसी एंबेसी ने पुष्टि की है कि डूबी हुई सबमरीन सिंदबाद होटल की थी. इसमें 45 रूसी टूरिस्ट्स, उनके बच्चे और क्रू मेंबर्स सवार थे. सभी यात्री रूसी ट्रैवल कंपनी “Biblio Globus” और उसकी मिस्री पार्टनर “Biblio Globus Egypt Tours” के जरिए टूर पर आए थे. रूसी कॉन्सुलेट के अधिकारी Sindbad Hotel Pier पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
Sindbad नाम की यह सबमरीन हर्गडा में सालों से टूरिस्ट अट्रैक्शन रही है. इसमें 45 पैसेंजर सीटें और बड़े ग्लास विंडोज़ थे, जिससे यात्री समुद्र की खूबसूरती देख सकते थे. विज्ञापनों में इसे “एयर-कंडीशंड कम्फर्ट और सेफ्टी” वाली राइड बताया जाता था.
इस सबमरीन की तकनीकी समस्याओं की रिपोर्ट पहले भी आई थी. अब सुरक्षा मानकों और इसके मेंटेनेंस रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. यह हादसा मिस्र के टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
Source link