The driver helped the woman deliver her baby in the ambulance | ड्राइवर ने एंबुलेंस में कराई महिला की डिलीवरी: अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुआ प्रसव; डॉक्टर बोले- मां और नवजात दोनों स्वस्थ – Chhatarpur (MP) News

महाराजा कॉलेज के पास एंबुलेंस रोककर कराई डिलीवरी
छतरपुर में एक महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। चंद्रपुर नई बस्ती की रहने वाली 35 वर्षीय हेमा पटेल को सुबह 8 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल किया।
.
एंबुलेंस साढ़े 9 बजे महिला के घर पहुंची। जिला अस्पताल ले जाते समय महाराजा कॉलेज तिराहे के पास महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। एंबुलेंस चालक दिलीप कुशवाहा ने तुरंत गाड़ी (CG04N6091) को रोका। एंबुलेंस स्टाफ की मदद से वहीं सफल प्रसव कराया गया।
दो बेटियों के बाद हुआ एक बेटा मजदूरी करने वाले पति हरि पटेल ने बताया कि उनकी पहले से दो बेटियां हैं। इस बार उन्हें बेटा हुआ है। जच्चा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘मां और नवजात दोनों स्वस्थ’ डॉक्टर ऋषि द्विवेदी के अनुसार मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं। उनका डिलीवरी वार्ड में इलाज जारी है।
Source link