अजब गजब

NATO ने मॉस्को के चेताया, “कहा-रूस ने पोलैंड पर हमला किया तो मिलेगी ‘विनाशकारी’ प्रतिक्रिया”

Image Source : AP
रूस-यूक्रेन युद्ध (फाइल)

वॉरसॉ: उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने रूस को बड़ी चेतावनी दी है। नाटो के महासचिव मार्क रूट ने बुधवार को रूस को चेताते हुए कहा कि अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन हमेशा पोलैंड या किसी अन्य सदस्य के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर रूस ने पोलैंड पर हमला किया तो नाटो उसकी ‘‘विनाशकारी’’ प्रतिक्रिया देगा। बता दें कि रूट पोलैंड की राजधानी वारसॉ की यात्रा पर हैं।

इस दौरान उन्होंने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ संक्षिप्त टिप्पणी की। टस्क ने कहा कि यूक्रेन में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से रूस और अमेरिका के बीच होने वाली वार्ता के किसी भी परिणाम के लिए तैयार रहना महत्वपूर्ण है। नाटो 32 सदस्यीय सैन्य गठबंधन है जिसके पूर्वी छोर पर स्थित उसके सदस्यों खासतौर पर पोलैंड और बाल्टिक देशों को इस बात को लेकर चिंता है कि वार्ता रूस के पक्ष में किसी समझौते पर समाप्त हो सकती है।

हमला करने के बाद बच नहीं पाएगा रूस

रूट ने कहा कि न तो पुतिन और न ही किसी अन्य को यह मान लेना चाहिए कि वे ऐसा करके बच निकलेंगे। रूट ने कहा, ‘‘अगर कोई गलत अनुमान लगाता है और सोचता है कि वे पोलैंड या किसी अन्य सहयोगी पर हमला करके बच निकलेंगे, तो उन्हें इस गठबंधन की पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। हमारी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी। यह बात व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन और उन सभी लोगों को बहुत स्पष्ट रूप से पता होनी चाहिए जो हम पर हमला करना चाहते हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

Russia Ukraine War: निर्णायक बढ़त की ओर थे रूसी सैनिक, तभी आ गए 5 यूक्रेनी शेर…Russian Army को हटना पड़ा पीछे




हमास ने तेल-अवीव पर दागे रॉकेट, इजरायल करने वाला है बड़ा जवाबी हमला; कई इलाके खाली करने का आदेश

Latest World News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!