IAS Puja khedkar Salary: पूजा खेडकर की सैलरी कितनी, क्या-क्या सुविधाएं? IAS को कब मिलता है बंगला, गाड़ी, नौकर!

IAS Puja khedkar Salary: यूपीएससी परीक्षा में कई लाख उम्मीदवारों में से कुछ ही अभ्यर्थी आईएएस का पद पाते हैं. महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर भी इन्हीं में से एक थीं. आईएएस रैंक पाने के बाद पूजा खेडकर को बतौर ट्रेनी आईएएस पुणे भेजा गया था, जहां पर उन्होंने पहुंचते ही गाड़ी, बंगला नौकर-चाकर समेत वीआईपी सुविधाओं की डिमांड कर दी, जिसके बाद बवाल मच गया. आइए जानते हैं कि आईएएस के जिन सुख सुविधाओं की डिमांड को लेकर विवाद उठा, आखिर एक आईएएस को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं और उसे कितनी सैलरी मिलती है?
आईएएस बनने पर क्या-क्या सुविधाएं मिलती है?
किसी भी आईएएस अधिकारी का प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने पर उसे बतौर आईएएस तैनाती मिलती है. इस दौरान उसे कई तरह की सुविधाएं मिलने लगती है जैसे आईएएस को डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मेडिकल अलाउंस और कन्वेस अलाउंस भी मिलता है. आईएएस अधिकारियों के लिए अलग-अलग पे बैंड तय है, जो कि समय-समय पर बदलता रहता है. इसमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल और सुपर टाइम स्केल आदि शामिल होता है. पे बैंड के आधार ही किसी आईएएस को बंगला या घर, रसोइया समेत अन्य स्टाफ आदि की सुविधाएं दी जाती हैं. इसके अलावा उन्हें गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा भी मिलती है.
ट्रेनी आईएएस को नहीं मिलती सुविधाएं?
सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि पूजा खेडकर अभी ट्रेनी आईएएस हैं यानि यूपीएससी में सेलेक्शन के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों की लेबसना में ट्रेनिंग होती है. उसके बाद किसी भी आईएएस को जब फील्ड ट्रेनिंग के लिए किसी जिले में भेजा जाता है. वह बतौर प्रोबेशनरी अफसर वह जिले के कलेक्टर कार्यालय से संबंध रहता है. चूंकि इस दौरान वह ट्रेनी आईएएस रहता है ऐसे में उसे अभी वह सुख-सुविधाएं नहीं मिलती, जैसे किसी आईएएस को तैनाती के बाद मिलती है इसी बात को लेकर पूजा खेडकर का पुणे कलेक्टर कार्यालय से विवाद हुआ था.
आईएएस को कितनी मिलती है सैलरी?
बता दें कि सभी आईएएस अधिकारियों की प्रारंभिक सैलरी सामान होती है, जो आगे चलकर उनके प्रमोशन और कार्यअनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है. 7वें वेतन आयोग के अनुसार एक आईएएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56100 रुपये होती है. इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं. एक आईएएस अधिकारी को सभी तरह के भत्ते मिलाकर शुरूआत में एक लाख रुपये तक की सैलरी मिल जाती है. आईएएस पूजा खेडकर को भी इतनी ही सैलरी मिलती होगी.
आईएएस को कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं?
एक आईएएस अधिकारी को सैलरी के अलावा कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं. जैसे आईएएस अधिकारियों को महंगाई भत्ता मिलता है जिसे सामान्य भाषा में डीए कहते हैं. डीए बेसिक सैलरी का लगभग 17 फीसदी दिया जाता है. आईएएस अधिकारियों को मकान किराया भत्ता एचआरए भी दिया जाता है जो बेसिक सैलरी का 8 से 24 फीसदी तक होता है. यह भत्ता इस पर निर्भर करता है कि उनकी पोस्टिंग किस शहर में हो रही है.आईएएस अधिकारियों को यात्रा भत्ता (टीए) भी मिलता है. आईएएस पूजा खेडकर को भी प्रोबेशन के बाद ये सारी सुविधाएं मिलतीं.
Tags: IAS Officer, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 17:40 IST
Source link