Loading vehicle donated to Mahakal temple | महाकाल मंदिर को दान में दिया लोडिंग वाहन: साढ़े पांच लाख रुपए का वाहन दान किया दानदाता ने – Ujjain News

श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक और लोडिंग वाहन दानदाता के माध्यम से मंदिर प्रबंध समिति को मिला है। वाहन की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रूपए है। मंदिर प्रशासक ने दानदाता को बाबा महाकाल का दुपट्टा व प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।
.
श्री महाकालेश्वर मंदिर में उपयोग के लिए मारूती लोडिंग वाहन खंडेलवाल आनंद परिषद द्वारा सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल की प्रेरणा से दान किया है। वाहन की अनुमानित राशि 5 लाख 50 हजार रूपए है। बुधवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने वाहन की चाबी लेकर दानदाता परिषद के सदस्यों का प्रसाद व दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान
सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल, वाहन शाखा प्रभारी उमेश दीक्षित, निरंजन जूनवाल, अनुराग चौबे, अशोक खंडेलवाल व खंडेलवाल आंनद परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से नई दिल्ली के दानदाता करण चांदनी इसरानी द्वारा उनके जन्मदिन पर टाटा कंपनी का लोडिंग वाहन मंदिर समिति को भेंट किया है। मंदिर में दो लोडिंग वाहन होने से कार्य में सुविधा हो सकेगी।
Source link