Collector did surprise inspection of Higher Secondary School | प्राचार्य सहित शिक्षक और अतिथि शिक्षक मिले अनुपस्थित, शोकाज नोटिस जारी कर सात दिन में मांगा जबाव

उमरिया32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले के कलेक्टर ने स्कूलों को लेकर सख्ती दिखाई है। करकेली विकासखंड के हायर सेकंडरी स्कूल पिनौरा के औचक निरीक्षण में पहुंचे। कलेक्टर के औसत निरीक्षण में स्कूल में पदस्थ प्रचार और शिक्षक अनुपस्थित मिले इसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने करकेली विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनौरा अचानक पहुंचे और निरीक्षण के दौरान प्राचार्य नीरजा अग्रवाल, ममता सिंह उमावि शिक्षक, मिथिलेश कुमार द्विवेदी जन शिक्षक, सुलोचना अहिरवार जन शिक्षक, अरूण कुमार निगम प्राथमिक शिक्षक प्रायोगिक, निशा सोनी अतिथि शिक्षक वर्ग -2 हिंदी, सरिता मिश्रा अतिथि शिक्षक वर्ग-1 हिंदी, प्रवीण मिश्रा अतिथि शिक्षक वर्ग-1 रसायन, नीलम द्विवेदी अतिथि शिक्षक वर्ग-1 गणित, माया गर्मे अतिथि शिक्षक वर्ग-1 भूगोल , रश्मि मिश्रा अतिथि शिक्षक वर्ग-1 अंग्रेजी , जी एल कोरी उच्च श्रेणी शिक्षक , स्नेहा द्विवेदी उमावि शिक्षक अनुपस्थित मिले। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा है कि नोटिस का जबाव सात दिन में कार्यालय में प्रस्तुत करें। अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी
Source link