70 year old man saved by surgery in Narmadapuram | नर्मदापुरम में 70 साल की बुजुर्ग की सर्जरी कर बचाई: महिला के पेट से 5.6किलो ट्यूमर निकाला, 3 घंटे चला ऑपरेशन

नर्मदापुरम53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम शहर के नर्मदा अपना अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग से 5,6 किलो का ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचाई गई। डॉक्टर ने न केवल महिला के जीवन की रक्षा की गई, बल्कि कई दिनों के दर्द से भी महिला को छुटकारा दिलाया। संस्था के मनोज सारन से बताया एक महिला जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है, कई दिनों से पेट की समस्या से पीड़ित थी। निदान के लिए अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग पहुंची थी। जहां जनरल सर्जन डॉ. गौतम बैनर्जी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीता बैनर्जी ने मरीज की जांच की। जांच में पेट में ट्यूमर होना पाया गया। जिसे निकालने के लिए मरीज के ऑपरेशन के निर्णय किया। डॉ गौतम बैनर्जी व डॉ. मीता बैनर्जी ने डॉ,. राजेश शर्मा की उपस्थिति में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अनूप सक्सेना, ऑपरेशन थिएटर तकनीकी विभाग तौसीफ खान मोहन गोस्वामी, योगेश यादव, पीटर , राजेश रघुवंशी के साथ मिलकर यह जटिल ऑपरेशन किया। यह सर्जरी लगभग 3 घंटे चली। मरीज को 2 यूनिट रक्त भी लगाया गया। मरीज की हालत अब स्थिर है। समय आने पर मरीज को वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया यह बहुत ही जटिल ऑपरेशन था, हमारे सर्जन्स की टीम ने अपने स्किल्स का बेस्ट उपयोग कर पीड़ित का इतना बड़ा ट्यूमर निकाला । महिला जल्द स्वस्थ होकर घर जाएगी।
Source link