A pile of garbage piled up outside the mayor’s office | महापौर कार्यालय के बाहर लगा कचरे का ढेर: कांग्रेसी पार्षदों ने फेंका कचरा, मजदूरों का नहीं हुआ भुगतान; सफाई व्यवस्था ठप – Jabalpur News

जबलपुर शहर में बीते दो दिनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। लिहाजा घरों से कचरा नहीं उठा है, और इसकी वजह हैं ठेकेदार ने मजदूरों को बीते कई माह से भुगतान नहीं किया, जिसके चलते शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर गुरुवार को कांग्रेसी पार्षद ने म
.
जबलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा का कहना है कि जबलपुर शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई है, इतना ही नहीं नगर निगम प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है, और ना ही नगर सत्ता को जनता की फिक्र हैं। लोगों के घरों से कचरा नहीं उठ रहा है, सड़कों पर सफाई नहीं हो रही है जिसके चलते पब्लिक को खासा परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में हमारे सामने सिर्फ एक रास्ता बचा था कि अब हम निगम और नगर सत्ता के खिलाफ आंदोलन करें। नेता प्रतिपक्ष कहना है कि ठेकेदार और नगर निगम के बीच जबलपुर की जनता पिस रही है। पूरे शहर में अवस्था है ऐसे में जब महापौर और आयुक्त को सड़क पर उतरकर जनता का ध्यान देना चाहिए तो यह लोग अपने केबिन में बैठे हुए आराम फरमा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महापौर को जबलपुर की जनता से कोई मतलब नहीं है, और ना ही अधिकारी को, निगम में सिर्फ कमीशन बाजी में सभी लोग लगे हुए हैं, और जबलपुर की परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर आज की आज नगर निगम मजदूरों का भुगतान करते हुए उनकी हड़ताल खत्म नहीं करवाती हैं, तो कल से विपक्ष सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगा।
जबलपुर शहर के 79 वार्डों में काम करने वाले कर्मचारियों का बीते कई महीनो से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते ठेकेदार और मजदूरों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। बुधवार से सभी सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल करते हुए नगर निगम के खिलाफ लामबंद हो गया है, और चेतावनी दी है कि जब तक उनका भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक शहर की सफाई व्यवस्था को ठप्प रखा जाएगा। बहरहाल सफाई कर्मचारी ठेकेदार और नगर निगम के बीच चल रहे भुगतान को लेकर जबलपुर की जनता सफाई व्यवस्था से जूझ रही है।
Source link