देश/विदेश
राशन-बिजली के बाद अब सरकार मुफ्त में बांटेगी फ्लैट, 32 हेक्टेयर में बनेंगे अपार्टमेंट, घर का सपना होगा साकार – government distribute 300 square foot flat 17000 people get own house rupees 8498 crore allotted

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने हजारों लोगों को मुफ्त में घर देने की योजना बनाई है. सरकार की योजना यदि सिरे चढ़ी तो 17 हजार लोगों का अपना फ्लैट होगा. घाटकोपर (ईस्ट) के लिए खास प्लानिंग की गई है. इसके लिए हजारों कारोड़ रुपये का फंड भी आवंटित करने का फैसला किया गया है. महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यह घोषणा की है. इस प्रोजेक्ट को 48 महीने यानी 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 21:41 IST
Source link