Father and son injured in Ghansor of Seoni | सिवनी के घंसौर में पिता-पुत्र घायल: वाहन ने बाइक को मारी, गंभीर हालत में पिता जबलपुर मेडिकल रेफर – Seoni News

सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र के केवलारी गांव के पास सोमवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार धनीराम चौधरी (35) और उनका 5 वर्षीय पुत्र आरव चौधरी घायल हो गए।
.
घटना रात के समय की है, जब पिता-पुत्र बाइक से घंसौर की ओर जा रहे थे। केवलारी गांव के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घंसौर पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
घायल धनीराम को किया रेफर।
घायलों को पहले घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। धनीराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही टक्कर मारकर फरार हुए वाहन और चालक की तलाश जारी है।
Source link