मध्यप्रदेश

A child falls from the fourth floor of a multi-storey building and dies | मल्टी के चौथे माले से गिरा मासूम, मौत: खिड़की में नहीं लगी थी जाली, खेलते समय इकलौता बेटा नीचे गिरा – Gwalior News

मल्टी से नीचे गिरो तीन साल के बच्चे को गोद में लिए परिजन

ग्वालियर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी के चौथे माले पर फ्लैट से एक तीन साल का बच्चा नीचे गिर गया। घटना उस समय हुई जब मासूम बालकनी में खेल रहा था। वह मां-पिता के सामने खेलते-खेलते बच्चा नीचे गिरा और मौके पर ही उस

.

इसी मल्टी के चौथे माले पर फ्लैट से गिरा था मासूम

शहर के बहोड़ापुर सागर ताल रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी है। जिसमें 1296 फ्लैट हैं। इसी मल्टी में हजीरा गदाईपुरा निवासी अक्षय सिंह सिकरवार दो महीने पहले अपनी पत्नी, इकलौते बेटे अनंत (3) के साथ रहने के लिए आए थे। यहां वह चौथे माले पर फ्लैट में रह रहे थे। शनिवार रात अनंत अपने फ्लैट की खिड़की के पास खेल रहा था। मल्टी के निर्माण के समय ही खिड़की बनी थी, लेकिन उसमें जाली नहीं लगी थी। मासूम अनंत मां-पिता के सामने खेल रहा था। खेलते-खेलते कब वह खिड़की तक पहुंचा और नीचे गिर गया। बच्चे को गिरता देख परिजन तत्काल नीचे पहुंचे, लेकिन मासूम की चार मंजिल से गिरकर स्पॉट पर ही मौत हो गई। बच्चे के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तत्काल उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बच्चे को लेकर वापस लौटे।
पुश्तैनी घर ले जाकर किया अंतिम संस्कार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पता लगा कि पीड़ित परिवार मूल रूप से गदाईपुरा हजीरा का रहने वाला है। बच्चे के शव को लेकर परिवार अपने पुश्तैनी घर चला गया है। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई है।
घटना के बाद मां हुई बेसुध
घटना के समय अनंत के पिता अक्षय सिकरवार व उसकी मां दोनों घर पर ही थे। जब हादसा हुआ तो बच्चे की मां सबसे पहले दौड़कर नीचे पहुंची, लेकिन बच्चे के खून से सने शरीर को देखकर मां की चीख निकल गई और वह वहीं बेसुध हो गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!