मध्यप्रदेश
broke the lock and took away the jewelery | ताला तोड़कर जेवर ले गया: सीसीटीवी में कैद हुआ बाइक सवार,पुलिस ने जांच शुरू की – Indore News

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के लसूड़िया इलाके में गुरूवार को बाइक सवार एक बदमाश बिल्ड़ीग में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले गया। पुलिस ने मामले में फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की है। मामला लसूडिया इलाके के स्कीम नंबर 114 का है। यहां प्रशांत यादव ने बताया कि दोपहर में उनके फ्लैट पर ताला लगा था। इस दौरान एक बदमाश बाइक से यहां आया ओर बिल्ड़ीग में उनके फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 1 लाख 75 हजार की ज्वेलरी चुराकर ले गया। प्रशांत सूचना के बाद घर पहुंचे। बिल्ड़ीग में लगे कैमरो से पुलिस को फुटेज मिले है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने फिलहाल शिकायती आवदेन लिया है। मामले में एफआईआर दर्ज नही की गई।
Source link