Uproar in police station after identification of unknown dead body | अज्ञात शव की पहचान के बाद कोतवाली में हंगामा: पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की, कब्रिस्तान से निकलवाया शव, 6 लोगों पर FIR – Shivpuri News

शिवपुरी शहर की कोतवाली में अज्ञात मृतक की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने दो थानों के थानेदारों के साथ धक्कामुक्की भी कर दी गई। बता दें कि 9 जून की रात एक अज्ञात युवक रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला था।
.
जिसकी मौत उसी रात जिला अस्पताल में हो गई थी। पुलिस ने 48 घंटे तक शव को मॉर्चुरी में रख कर शव को दफना दिया था। इधर परिजन 12 जून से लापता हुए युवक को ढूंढ रहे थे। परिजनों ने 12 जून को एसपी से युवक के साथ मारपीट होने के बाद लापता होने की सूचना थी।
इस सूचना के आधार पर आज कोतवाली पुलिस ने शव के फोटो पहचान के लिए मृतक की पहचान के लिए दिखाए थे। मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या के आरोप लगाते हुए कोतवाली पर हंगामा कर दिया गया। यहां समाज के कुछ लोगों ने पहुंचकर मामला शांत कराया।
दो दिन में भाग गई थी पत्नी
बैराड़ थाना क्षेत्र के नरैयाखेड़ी गांव का रहने बाला हल्के रावत की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के दो दिन बाद ही हल्के रावत की पत्नी बहाना बनाकर घर से भाग गई थी। परिजनों का आरोप है कि यह शादी गांव के रहने बाले राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा और वृंदावन शर्मा ने डेढ़ लाख रुपए दलाली लेकर करवाई थी। इसके चलते इन सभी से पैसों के लेनदेन के लिए हल्के रावत का विवाद चल रहा था।
7 जून को घर से निकला था मृतक
परिजनों के मुताबिक हल्के रावत 7 जून को अपने गांव से बाइक पर सवार होकर पैसों को लेने शिवपुरी निकला था। 7 जून शुक्रवार को शिवपुरी के बस स्टैंड पर हल्के रावत के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इसकी सूचना हल्के रावत ने फोन पर अपने घर दी थी।
बताया गया है कि हल्के की बाइक भी बस स्टैंड से चोरी हो गई थी। इसके बाद वह शुक्रवार की रात सिरसौद अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका था और 9 जून की सुबह फिर शिवपुरी वापस आ गया था। इसके बाद हल्के रावत शुक्रवार की रात घायल अवस्था में रेलवे पटरी पर मिला था। सूचना के बाद पुलिस ने हल्के को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन उसकी उसी रात मौत हो गई थी।
पहचान न होने पर कब्रिस्तान में गढ़वा दिया था शव
बता दें मौत के बाद भी हल्के रावत की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने 48 घंटे तक शव मॉर्चुरी में रख मृतक की पहचान के प्रयास किये थे। इसके बाद जब शव की पहचान नहीं होने के बाद कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद कब्रिस्तान में गढ़वा दिया था। इधर हल्के रावत के परिजन भी हल्के की तलाश में थे।
12 जून को हल्के रावत के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे थे। लापता युवक की तलाश में घूम रहे परिजनों की सूचना कोतवाली को लगी थी। तब कही जाकर परिजनों को फोटो पहचान के लिए बुलाया गया था। जहां परिजनों ने कोतवाली में पुलिस के साथ झूमा झटकी कर दी।
कब्रिस्तान से निकाला गया शव, 5 मामला दर्ज
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस परिजनों को लेकर शहर के कब्रिस्तान पहुंचे। जहां शव को कब्र से निकाला गया है। बता दें कि परिजनों ने राधे श्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा, वृंदावन शर्मा, ब्रह्मा शर्मा और जगदीश रावत पर पैसों को लेनदेन लेकर हल्के रावत को गायब कर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Source link