कर जाओ काम ऐसे कि जग में नाम हो: कलेक्टर बाल कल्याण समिति प्रांगण में हुआ पौध रोपण

छतरपुर। अंकुर अभियान के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय छतरपुर में बच्चा जेल बाल कल्याण समिति के कार्यालय प्रांगण में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सामाजिक सहभागिता से पौध रोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कर जाओ काम ऐसे जग में नाम हो, इस भावना से हमें अपने लिए नहीं अपितु सर्व समाज के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश सोनल शर्मा, सीएमएचओ डा. पथौरिया, जिला महिला बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता, डायरेक्टर चाइल्ड लाइन प्रभा वैद्य सहित अधिकारी कर्मचारी तथा आम लोग उपस्थित थे।वन मण्डल अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि बुंदेलखण्ड में जल स्तर को बढ़ाने एवं सुरक्षित रखने के लिए पौध रोपण का महत्व सर्वोपरि है। इस अवसर 200 पौधे रोपित किए तथा महिला एवं बाल विकास द्वारा कुपोषित 500 परिवारों को 500 फलदार पौधे प्रदाय किए गए।