श्री गंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के चक 4 बीकेएसएम में खेत की बाउंड्री पर लगाई गई झटका मशीन वाली तार से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक भानीराम (40) पुत्र हरिराम सुथार चक 4 बीकेएसएम का रहने वाला था। खेत की जिस बाड़ की चपेट में आने से भानीराम की मौत हुई, उसमें डीसी की बजाय एसी करंट दौड़ रहा था।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने 1 करोड़ रुपये मुआवजा और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। परिजनों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। कई दौर की वार्ता के बावजूद सहमति नहीं बनने पर देर शाम तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा। सूचना मिलने पर विधायक डूंगरराम गेदर, डिस्कॉम एक्सईएन नेमीचंद वर्मा, एसडीएम संदीप कुमार, डीएसपी प्रतीक मील, सीआई सतीश यादव, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 11 लोग बाल-बाल बचे; लाखों का हुआ नुकसान
जानकारी के अनुसार, भानीराम गांव के ओमप्रकाश सुथार की ढाणी से दूध लेकर आ रहा था। इस दौरान अपने खेत में चर रहे निराश्रित गोवंश को देखकर उन्हें भगाने के लिए खेत की ओर चला गया। तभी पड़ोसी कृष्णलाल के खेत में लगाई गई झटका तार के करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि कृष्णलाल ने अपने खेत की तारबंदी में डिस्कॉम विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से 11 हजार केवी करंट छोड़ रखा था, जिससे भानीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में पानी की किल्लत पर जलदाय विभाग गंभीर, बनाया विशेष कंटिनजेंसी प्लान; जानें क्या है
इन मांगों को लेकर परिजन ट्रोमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और परिजनों व किसान नेताओं को समझाइश दी। लेकिन परिजन अधिकारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। देर शाम तक ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे।
ये वीडियो भी देखिए…